वसुंधरा राजे के मंत्री ने महंगाई से पीड़ित जनता के जख्मों पर छिड़का नमक

राजे के मंत्री ने जनता के जख्मों पे छिड़का नमक,बताया क्यों बढ़ें हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम

राजस्थान सरकार में मंत्री राजकुमार रिणवा ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के पीछे एक अनोखी वजह बताई है. राजकुमार के मुताबिक देश में कई जगह बाढ़ आई हुई है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की खपत ज्यादा हो रही है. उनके मुताबिक जनता को समझना चाहिए और पेट्रोल के बढ़ते दामों से निपटने के लिए खर्चे कम कर देने चाहिए.

 

पेट्रोल के बढ़ते दामों पर मीडिया से बातचीत करते हुए मिनिस्टर ने कहा, “वर्ल्ड मार्केट में क्रूड के दाम के हिसाब से सब चलता है, सरकार अपने स्‍तर पर कोशिश कर रही है. इतने खर्चे हैं, चारों तरफ बाढ़ आई हुई है जिससे खपत भी ज्यादा हो रही है. जनता समझती नहीं है कि क्रूड के दाम बढ़ गए हैं तो कुछ खर्चे कम कर दे.” (यह भी पढ़ें : भारत बंद: अस्पताल ले जाते वक्त दो वर्षीय बच्ची की मौत, पिता बोले- ‘बंद के कारण हुई देरी’)

 

 

 

रिकॉर्ड स्तर पर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है. सोमवार (10 सितंबर) को भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 80.73 प्रति लीटर हो गया है. डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुपए हो गया है. उधर मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.12 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 77.32 प्रति लीटर हो गई है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )