प्रयागराज: IS-227 गैंग की सदस्य बनेगी अतीक अहमद की बेगम, अपराध की दुनिया में अब ‘लेडी माफिया’ के नाम से मशहूर हुई शाइस्ता परवीन

प्रयागराज जनपद में उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की बीवी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का नाम भी इंटर स्टेट यानी आईएस-227 गैंग (IS-227 Gang) में शामिल होगा। इस वारदात के बाद से ही फरार चल रही 25 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को अतीक के गैंग का सदस्य बनाने की कवायद तेज हो गई है।

कुख्यात अपराधियों संग वायरल हुईं शाइस्ता की फोटो

उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर साबिर, गुर्गे बल्ली पंडित सहित कई कुख्यात अपराधियों के साथ शाइस्ता परवीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसके आधार पर माना गया कि वह अपराधिक गतिविधियों में पूरी तरह से सक्रिय है। वहीं, पुलिस वाले और करीबी शाइस्ता को अब लेडी माफिया के नाम से पुकारने लगे हैं।

Also Read: मुकदमों का शतक लगा चुका है अतीक, सपा सरकार ने मुकदमे लिए थे वापस

पुलिस रिकॉर्ड में चकिया खुल्दाबाद निवासी माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन के खिलाफ साल 2009 में पहला मुकदमा धोखाधड़ी, कूटरचना व आर्म्स एक्ट के आरोप में कर्नलगंज थाने में दर्ज किया गया था। इसी साल धोखाधड़ी सहित 2 और मुकदमे कर्नलगंज थाने में लिखे गए थे।

धूमनगंज थाने में शाइस्ता के खिलाफ एफआईआर

यही नहीं, इसके बाद धूमनगंज थाने में 25 फरवरी 2023 को हत्या, जानलेवा हमला, साजिश रचने, सात सीएलए एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या के बाद जया पाल की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इसी मामले में शाइस्ता के अलावा उसके शौहर अतीक, बेटे, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ, बेटों, शूटर गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम को नामजद किया गया है।

Also Read: उमेश पाल अपहरण केस: कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, रोते हुए बेहोश हुआ ‘माफिया’

बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने शाइस्ता की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गई। ऐसे में पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। शाइस्ता अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रही है। ऐसे में अब पुलिस का कहना है कि शाइस्ता का नाम भी आईएस-227 गैंग में बढ़ाया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )