पुणे: स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे एआर रहमान, पुलिस ने चेतावनी देते हुए बंद कराया कॉन्सर्ट, निराश हुए फैंस

इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) का पुणे (Pune) पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते एक मेगा-कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया, जिससे हजारों दर्शक और फैंस निराश हो गए। घटना रविवार देर रात की है। एआर रहमान का ये म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) रविवार 30 अप्रैल को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में हो रहा था।

जानकारी के मुताबिक, ये कॉन्सर्ट राजबहादुर मिल्स के पास एक विशाल ओपन-एयर स्थल पर आयोजित किया गया था, जिसमें कई हजारों फैंस रहमान के टॉप ट्यून्स पर झूमने आए थे। रात 10 बजे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आयोजकों को शो को तुरंत रोकने का आदेश दिया क्योंकि यह अनुमेय समय सीमा से अधिक था।

Also Read: Jiah Khan Suicide Case: सूरज पंचोली सीबीआई कोर्ट से बरी, आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप, 10 साल बाद आया फैसला

रहमान अपना सुपरहिट नंबर, चल छैया, छैंया गा रहे थे, इस दौरान एक पुलिस वाला सीधे उनके पास गया और घड़ी की ओर इशारा करते हुए शो को खत्म करने के लिए बोला, लेकिन म्यूजिशियन ने इस निर्देश को नजरअंदाज कर कॉन्सर्ट जारी रखा, नाराज अधिकारी उनमें से एक के पास गया और चेतावनी दी कि अगर वे खत्म नहीं करते हैं, तो वे सख्त एक्शन लेंगे।

Also Read: The Kerala Story Trailer: 32000 लड़कियां लव जिहाद का शिकार, ISIS ने बनाया कैदी, रोंगटे खड़े कर देगी फिल्म की कहानी

अपनी ओर से, रहमान – जिन्होंने ‘रोजा’ (1992) में अपनी शानदार धुनों के साथ प्रसिद्धि हासिल की, खुद मंच से हट गए और बिना कोई उपद्रव या टिप्पणी किए चुपचाप चले गए। भीड़ अपनी नाराजगी जताती रही, लेकिन म्यूजिक कॉन्सर्ट समाप्त हो चुका था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )