उर्फी जावेद आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। हालांकि, कई लोग उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ऐतराज भी जता चुके हैं। इन लोगों में अब बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने हाल ही में करीना कपूर के चैट शो व्हाट विमेन वांट में उर्फी जावेद के फैशन (Uorfi Javed Fashion) पर प्रतिक्रिया दी है।
करीना ने रणबीर को दिखाया उर्फी का फोटो
दरअसल करीना कपूर के इंटरव्यू में एक टेस्ट रखा गया था। इसमें एक्ट्रेस का चेहरा छुपाया गया था और रणबीर कपूर को उन्हें उनके नाम से पहचानना था और उनका फैशन कैसा है। यह भी बताना था। इस पर रणबीर कपूर ने अपनी बात रखी है। करीना कपूर उर्फी जावेद का फोटो रणबीर कपूर को दिखाती हैं।
इसके बाद वह रणबीर कपूर से पूछती हैं- ये कौन है? इसपर रणबीर कपूर कहते हैं कि क्या ये उर्फी है? इसके बाद वह उनके स्टाइल को बैड टेस्ट कहते हैं। वह आगे कहते है कि मैं इस तरह के फैशन का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है जब आप इस दुनिया में रह रहे हैं और वह पहने, जिन कपड़ों में आप कंफर्टेबल हो।
इस पर करीना कपूर उनसे पूछती है कि गुड टेस्ट या बैड टेस्ट। रणबीर कपूर कहते हैं कि यह खराब टेस्ट है। हालांकि, रणबीर कपूर इस अवसर पर प्रियंका चोपड़ा की स्टाइल की सराहना करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह काफी खूबसूरत है। उनका टेस्ट काफी अच्छा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )