Hollywood में जल्द ही डेब्यू कर सकते हैं रणवीर सिंह, टैलेंट एजेंसी WME के साथ साइन किया है कॉन्ट्रैक्ट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हॉलीवुड (Hollywood) की लीडिंग टैलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (WME) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। रणवीर सिंह ने खुद को बेहतर तरीक से ग्लोबल लेवल पर रिप्रजेंट करने के लिए एजेंसी के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वहीं, इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद उनके हॉलीवुड डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं।

टैलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर ने रणवीर सिंह को उनके साथ जुड़ने पर बधाई दी है। एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि डब्ल्यूएमई में आपका स्वागत है रणवीर! रणवीर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग मेल एक्टर्स होने के साथ ही ग्लोबल मीडिया की सबसे इंफ्लुएंशियल आवाज भी हैं।

Also Read: बिहार की मॉडल ‘लव जिहाद’ का शिकार, तनवीर खान ने यश बन प्रेमजाल में फंसाया, नशा देकर खींची अश्लील तस्वीरें, बना रहा धर्मांतरण का दबाव

हॉलीवुड एंटरटेनमेंट साईट डेडलाइन के मुताबिक रणवीर सिंह हॉलीवुड एजेंसी के साथ ही इंडिया के कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के साथ भी जुड़े रहेंगे। विलियम मॉरिस एंडेवर के साथ डेडपूल स्टार रयान रेनॉल्ड्स, फास्ट एंड फ्युरियस फेम द रॉक – ड्वेन डगलस जॉनसन, बेन एफ्लेक, ह्यु जैकमैन जैसे सितारे भी जुड़े हुए हैं।

Also Read: Veer Savarkar Biopic: वीर सावरकर का किरदार निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 KG वजन, सिर भी मुंडवाया

दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, सारा अली खान, सोनम कपूर और टाइगर श्रॉफ भी इंडिया के कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। दरअसल, ये टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियां सेलिब्रिटीज को फिल्मों से लेकर टीवी शोज, म्यूजिक शो, स्पोर्ट्स और डिजिटल कंटेंट के अलग-अलग प्लेटफार्म और आर्गेनाईजेशन के साथ टाई-अप करने में मदद करती हैं। इसके अलावा ये कंपनियां अपने रजिस्टर्ड क्लाइंट और उनके शोज की सेल्स और मार्केटिंग पर भी फोकस करती हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )