राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 (Mobile India Congress 2023) इवेंट में शुक्रवार यानी आज रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने जियो स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी (Jio Space Fiber Technology) पेश की। जियो की यह टेक्नोलॉजी दूर-दराज के इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का काम करेगी।
किफायती दामों पर उपलब्ध होगा जियो स्पेस फाइबर
मिली जानकारी के अनुसार, प्रगति मैदान में पहला स्टॉल जियो इंफोकॉम का है। आकाश अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जियो एयर फाइबर, स्पेस फाइबर समेत अन्य टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। यहां जियो भारत डिवाइस को भी डिस्प्ले किया गया है।
Also Read: GST: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भेजा गया 1 लाख करोड़ रुपए के जीएसटी नोटिस
‘जियो स्पेस फाइबर’ एक सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जो उन दुर्गम इलाकों को कनेक्ट करेगा जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल भरा काम है। ‘जियो स्पेस फाइबर’ सर्विस पूरे देश में बेहद किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
#WATCH | At India Mobile Congress, PM Modi says," Recently, Google has announced the manufacturing of its Pixel phone in India. Samsung's Fold 5 mobile phone and Apple's iPhone 15 are being manufactured in India. We are proud that the world is using Made in India mobile phones… pic.twitter.com/lqQ2cmgnMl
— ANI (@ANI) October 27, 2023
1जीबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड देने में सक्षम
यह टेक्नोलॉजी सैटेलाइट रिसीवर डिश के जरिए इंटरनेट ट्रांसमिट करने के लिए रेडियो वेव्स का इस्तेमाल करती है, जो एक मॉडेम से जुड़ा होता है। यह टेक्नोलॉजी 1जीबी प्रति सेकंड तक की इंटरनेट स्पीड देने में सक्षम है। जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है।
Also Read: S&P Global का अनुमान- 2030 तक जापान को पीछे छोड़ भारत बनेगा दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थानों को पहले ही जियो स्पेस फाइबर से जोड़ा जा चुका है। यह इलाके-गिर (गुजरात), कोरबा (छत्तीसगढ़), नबरंगपुर (ओडिशा) और जोरहाट (असम) हैं। इस सर्विस के लिए सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन (SES) कंपनी के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल होगा।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रोवाइड कराया। जियो स्पेस फाइबर के साथ हम अभी तक अनकनेक्टेड लाखों लोगों को कवर करेंगे। ऑनलाइन सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सेवाओं तक जियो स्पेस फाइबर हर किसी को, हर जगह कनेक्ट कर सकेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )