Rimi Sen Birthday: सफल एक्ट्रेस होने के बावजूद रिमी सेन ने बॉलीवुड को कह दिया ‘अलविदा’

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) आज अपना 43वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं। रिमी का जन्म 21 सितंबर 1981 को कोलकाता में हुआ था। रिमी ने हंगामा, धूम, बागबान, गोलमाल जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए, लेकिन उन्हें असली पहचान कॉमेडी फिल्मों से ही मिली। वह अपनी खूबसूरती और फिट बॉडी के लिए भी जानी जाती थीं। लेकिन लगातार हिट फिल्में देने के बाद भी रिमी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

बॉलीवुड को अलविदा कहने की वजह

इतना ही नहीं वह बिग बॉस में भी नजर आई थीं, जिसके लिए उन्होंने दो करोड़ की भारी भरकम रकम ली थी। लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो मनोरंजन से उनका कोई नाता ही नहीं है। रिमी 10 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।

Also Read: VIDEO: मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में पहुंचे शाहरुख खान, फूल चढ़ाकर बप्पा से लिया आशीर्वाद

रिमी ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने कई विज्ञापन किए हैं और मॉडलिंग में भी काफी नाम कमाया है। रिमी को पहला ब्रेक फिल्म हंगामा से मिला। ये फिल्म हिट साबित हुई। जिसके चलते वह लगातार बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं और हर फिल्म सुपरहिट साबित हुई। लेकिन अचानक रिमी ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

रिमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं फिल्मों में ग्लैमरस प्रॉप्स का किरदार निभाते-निभाते थक गई थी। यह बहुत उबाऊ होता है जब आपको एक ग्लैमरस प्रॉप्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जब हीरो सेंटर स्टेज पर होता है तो आपको बैकग्राउंड में नकली रोने के लिए कहा जाता है। मुख्य बस कैसी कैसी फिल्म में पाक फर्नीचर की हो रही है थी।

Also Read: फहद अहमद ने रखी सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी पार्टी, स्वरा भास्कर ने कहा- यह बच्चा बहुत लकी है

एक समय रिमी सेन को सिर्फ कॉमेडी फिल्में ही मिल रही थीं। फिर हेरा फेरी, हंगामा और गोलमाल जैसी फिल्मों में काम किया। रिमी एक ही तरह के किरदार निभाते-निभाते थक गई थीं। रिमी के मुताबिक, उस वक्त इंडस्ट्री पूरी तरह से पुरुष प्रधान थी, एक्ट्रेस सिर्फ सपोर्टिंग रोल में होती थीं। उन्होंने एक ही तरह के रोल करने से बेहतर इंडस्ट्री छोड़ देना बेहतर समझा।

रिमी के अनुसार, कंटेंट आज हीरो है। आज भी फिल्में पुरुष प्रधान ही बनती हैं। लेकिन मेरे समय में फिल्में सिर्फ पुरुषों के लिए बनती थीं।’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चीजों को काफी हद तक बदल दिया है। अगर मौका मिले तो रिमी एक बार फिर बॉलीवुड में दस्तक दे सकती हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )