उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) से पहले आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने यूपी में दस हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है। डॉ संजीव गोयनका ने शनिवार यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ एक बैठक में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
खेल अकादमियों में 500 करोड़ का निवेश
मिली जानकारी के अनुसार, एक क्षेत्र के रूप में अक्षय ऊर्जा को 7500 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। वहीं, बिजली वितरण और खुदरा क्षेत्र को 1000-1000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य में खेल अकादमियों में 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आरपी संजीव गोयनका समूह की उत्तर प्रदेश राज्य के लिए कुल प्रतिबद्धता अब 20,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के जरिए निवेश जुटाने के योगी सरकार के प्रयासों का बेहतर परिणाम निकलकर सामने आया है। निवेश प्रस्तावों का आंकड़ा 21 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है, जो राज्य सरकार द्वारा तय किए गए संशोधित लक्ष्य 17 लाख करोड़ से अधिक है।
जानकारी के अनुसार, निवेशकों की सबसे अधिक रुचि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में देखने को मिली है। कुल निवेश प्रस्तावों का 50 प्रतिशत इसी सेक्टर के खाते में जाता नजर आ रहा है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में इतने बड़े पैमैने पर मिल रहे निवेश प्रस्ताव योगी सरकार की नीतियों और प्रोत्साहन को मुहर लगा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )