चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। वे अपने रूसी (Russia) समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से मुलाकात करेंगे। मॉस्को में दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग को लेकर चर्चा हो सकती है।
कई दस्तावेजों पर होंगे हस्ताक्षर
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर राष्ट्रपति जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा करेंगे। उधर, रूसी संघ क्रेमलिन ने कहा कि इस दौरान रूस और चीन के बीच व्यापक साझेदारी संबंधों और रणनीतिक सहयोग के आगे के विकास के सामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी। इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
Also Read: Pakistan: अदालत ने कहा- अगर गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं इमरान खान तो कोर्ट में खुद करें सरेंडर
बता दें कि पिछले महीने पुतिन ने रूस की यात्रा पर चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी की मेजबानी की और संकेत दिया कि शी रूस की यात्रा करेंगे। हालांकि, अब तक इस बात की संभावना थी कि शी अप्रैल या मई में यात्रा पर जाएंगे। लेकिन हाल ही में क्रेमलिन से जानकारी दी है कि चीनी राष्ट्रपति 20-22 मार्च को रूसी यात्रा पर होंगे।
चीन के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से शी जिनपिंग ने लगभग 39 बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की है। 6 मार्च को शी को चीन की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र के दौरान तीसरी बार राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।