Russian Ukraine War: यूक्रेन के साथ युद्ध में सैनिकों की कमी से निपटने के लिए रूस युवाओं की लगातार भर्ती कर रहा है. इसने कानून में बदलाव के जरिए युवाओं के लिए सेना में सर्विस को जरूरी बना दिया. मगर रूसी युवाओं के बीच युद्ध को लेकर डर का माहौल है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि रूसी सेना में भर्ती हो युद्ध लड़ने से बचने के लिए युवाओं ने अपना जेंडर चेंज यानी लिंग परिवर्तन करवाना शुरू कर दिया है. Russia-Ukraine War की वजह से अभी तक बड़े पैमाने पर रूसी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.
‘टेलीग्राफ यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक सैनिकों की कमी से जूझ रहे रूस ने युवाओं के लिए सेना में सर्विस को जरूरी बना दिया है. मगर रूसी युवाओं के दिलोदिमाग में युद्ध को लेकर दहशत का ऐसा माहौल है कि उन्होंने बड़े पैमाने पर जेंडर चेंज यानी लिंग परिवर्तन करवाना शुरू कर दिया है. कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना यूक्रेन में बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों को खो चुकी है. उनमें से कई ऐसे हैं, जो इतनी बुरी तरह जख्मी हैं कि जंग के मैदान में नहीं जा सकते हैं. यूक्रेन भी लगातार यह दावा कर रहा है कि अभी तक रूस के 1.93 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं.
ऐसे दावों और खबरों के बीच रूस देश के युवाओं को जल्द से जल्द ट्रेनिंग देकर सीधे रणभूमि में उतारना चाहता हैं, लेकिन रूस के नौजवान सेना में ड्राफ्ट किए जाने से बचने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. पश्चिमी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 15 महीने से यूक्रेन के साथ जंग कर रही रूसी फौज में सैनिकों की कमी हो गई है. ऐसी ही स्थिति से अबतक बचने के लिए पुतिन चेचेन्या और अन्य देशों में मौजूद अपने भाड़े के सैनिकों से काम चला रहे थे.
2.5 लाख युवाओं के जेंडर चेंज कराने की खबर
पहले के नियमों के मुताबिक रूस में सिर्फ एक फॉर्म भरकर लिंग परिवर्तन किया जा सकता है. यानी इसके लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होती थी. अब सरकार जेंडर चेंज करने के नियम बेहद सख्त बनाने जा रही है. सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर बनाए गए ड्राफ्ट की वजह से ही जेंडर चेंज के मामले अप्रत्याशित रूप से बढे हैं. बताया जा रहा है कि जो युवा पिछले साल सितंबर में सेना के ड्राफ्ट से पहले देश नहीं छोड़ पाए थे, उन्होंने अब जल्द से जल्द अपना काम पूरा कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रुख किया है. ऐसी ही मुहिम में अभी तक 2.5 लाख से ज्यादा युवाओं के जेंडर चेंज करा चुकने की खबर है.
Also Read: Australia: पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तानियों ने दिखाई कायरता, हिंदू मंदिर पर किया हमला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )