रूस और यूक्रेन के बीच बीत करीब ढाई महीने से युद्ध जारी है और इस बीच मॉस्को में आज (9 मई) विक्ट्री डे परेड होगा. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के जल्द पिता बनने की चर्चा फिर जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड और पूर्व जिमनास्ट अलीना काबेवा ( Girlfriend Alina Kabaeva) प्रेग्नेंट हैं.
पुतिन इस साल अक्टूबर में 70 साल के होने जा रहे हैं और अलीना से उनके दो बच्चे पहले से ही हैं. पुतिन अब और बच्चे नहीं चाहते थे और यही वजह है कि इस खबर के आने के बाद वह हैरान बताए जा रहे हैं.
रूसी न्यूज चैनल जनरल एसवीआर टेलिग्राम ने खुलासा किया है कि अलीना फिर से प्रेग्नेंट हैं. सूत्रों के मुताबिक पुतिन को जब अलीना के ग्रेग्नेंट होने की सूचना दी गई तब वह लाल चौक पर रूस के विक्ट्री डे परेड की तैयारी कर रहे थे. पुतिन अपनी पत्नी से तलाक ले चुके हैं.
रूसी चैनल ने कहा, ‘पुतिन को जानकारी मिली है कि उनकी गर्लफ्रेंड एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह प्लान के मुताबिक नहीं है.’
लंबे समय से है पुतिन और अलीना हैं रिलेशनशिप
व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) लंबे समय से 38 साल की पूर्व जिम्नास्ट अलीना काबेवा (Alina Kabaeva) को डेट कर रहे हैं. बता दें कि अलीना एक जिम्नास्ट रही हैं और उन्होंने ओलंपिक में दो बार गोल्ड मेडल, 14 विश्व चैंपियनशिप और 25 यूरोपीय चैंपियनशिप जीते हैं. खेल से रिटायर होने के बाद अलीना राजनीति में शामिल हो गईं और पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी से सांसद बनीं.
पहले से पुतिन-अलीना के हैं दो बेटे
रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अलीना काबेवा (Alina Kabaeva) के पहले से दो बेटे हैं. अलीना ने साल 2015 में पहले बेटे और साल 2019 में दूसरे बेटे को जन्म दिया था. हालांकि पुतिन ने कभी भी अपने और अलीना के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )