भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अमेरिका में विश्व संस्कृति उत्सव के दौरान अपने संबोधन में कहा कि बड़ी वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन से निपटने और आर्थिक प्रगति के लिए सारे देशों को साथ आने की जरूरत है। इन चुनौतियों से अकेले नहीं निपटा जा सकता और पूरी दुनिया को इनके खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा।
आज दुनिया पहले के मुकाबले ज्यादा लोकतांत्रिक हुई
उन्होंने कहा कि दुनिया को एक साथ लाना अब और अहम हो गया है। इसी सोच के साथ भारत ने जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता की और हमारी थीम भी एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य रही। जिसे आज सांस्कृतिक रूप से हमने देखा भी। आज दुनिया पहले के मुकाबले ज्यादा लोकतांत्रिक हो गई है और एक दूसरे के प्रति सम्मान भी बढ़ा है।
Also Read: Pakistan: बलूचिस्तान में मस्जिद के पास आत्मघाती हमले में 52 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
विदेश मंत्री ने कहा कि वैश्वीकरण और तकनीक की मदद से हम एक दूसरे को ज्यादा बेहतर तरीके से जान पा रहे हैं। आज कोई भी इंसान, कोई भी विचार या संस्कृति हमसे बहुत दूर नहीं है लेकिन इसे ज्यादा सद्भाव और सहयोगात्मक होने की जरूरत है।
जयशकंर ने कनाडा पर साधा निशाना
अमेरिका में एक बार फिर एस जयशंकर ने कनाडा पर हमला बोला। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कनाडा में जो हो रहा है, उसे सामान्य बनाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा में भारतीय मिशन और राजनयिकों के खिलाफ उकसावे वाले बयान दिए जा रहे हैं और भारतीय मिशन के बाहर हिंसा की जा रही है। जयशंकर ने कहा कि अगर दुनिया के किसी अन्य देश में ऐसा होता तो क्या दुनिया के देश तब भी इसी तरह प्रतिक्रिया देते?
Also Read: दुनियाभर में गिरफ्तार 90% भिखारी पाकिस्तानी, पूजास्थलों पर काट रहे जेब, सऊदी अरब-इराक परेशान
जयशंकर ने कहा कि भारतीय मिशन के बाहर स्मोक बम फोड़े जा रहे हैं। भारतीय कॉन्सुलेट्स के बाहर हिंसा की जा रही है। पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं, क्या आप इसे सामान्य मानते हैं? अगर यह किसी दूसरे देश में हुआ होता तो तब आपकी क्या प्रतिक्रिया होती? कनाडा में जो हो रहा है वह सामान्य नहीं है और यह अहम है कि इसके बारे में बताया जाए।
बता दें कि विश्व संस्कृति उत्सव के चौथे संस्करण का आयोजन वॉशिंगटन डीसी में हो रहा है। अगले तीन दिनों तक इस आयोजन में 100 से ज्यादा देशों के करीब 10 लाख लोग शिरकत करेंगे। इस दौरान 180 देशों के 17 हजार कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसका आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर कर रहे हैं। उद्योग जगत, सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के 1000 से ज्यादा नेता इस सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )