बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता नजर आ रहा है। वहीं, शाहरुख खान उस फैन को धक्का (Misbehave with Fan) देते देखे जा रहे हैं। यह घटना मुंबई एयरपोर्ट पर हुई, जब शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ वहां से बाहर निकल रहे थे। इस वीडियो को देख कई लोग उनकी आलोचना कर रहे है, जबकि कुछ शाहरुख के समर्थन में हैं।
वायरल वीडियो में शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। ऑल ब्लैक आउटफिट में जब किंग खान टर्मिनल से बाहर निकल रहे थे, तभी उन्हें फैंस की भीड़ ने घेर लिया। इसी दौरान भीड़ से एक फैन ने अपना फोन लेकर शाहरुख के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की, लेकिन शाहरुख खान ने फैन को अरपने हाथ से पीछे धकेलकर उसे अपने पास आने से रोक दिया।
इस दौरान पैपराजी उन्हें शाहरुख भाई और खान साहब चिल्लाते रहे, लेकिन एक्टर बिना किसी का जबाव दिए अपनी कार में चले गए। सोशल मीडिया यूजर्स को शाहरुख का यह व्यवहार पसंद नहीं आया है। यूजर्स शाहरुख खान के इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं।
एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सेलिब्रिटी है भगवान नहीं। जबकि दूसरे ने लिखा कि शाहरुख खान आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम फैंस की वजह से ही आप यहां हो वरना हाहाहहा…। बता दें कि शाहरुख ने अक्सर अपने प्रशंसकों को इंपोर्टेंस दी है, लेकिन बीते दिन की यह घटना सोशल मीडिया पर उनके ट्रोल होने का कारण बन गई है।