VIDEO: मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में पहुंचे शाहरुख खान, फूल चढ़ाकर बप्पा से लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किए गए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन (Ganesh Chaturthi celebration) में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फूल चढ़ाकर बप्पा से आशीर्वाद भी लिया।

परिवार के साथ अंबानी के घर पहुंचे शाहरुख खान

दरअसल, अंबानी परिवार हर साल गणेश चतुर्थी पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन करता है, जिसमें तमाम बॉलीवुड हस्तियां शामिल होती हैं। इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला। इन सबमें शाह रुख की एंट्री सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रही। शाहरुख पूरे परिवार के साथ इस पार्टी में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने बप्पा की पूजा की और फूल चढ़ाकर आशीर्वाद भी लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अंबानी परिवार के गणेश सेलिब्रेशन से शाह रुख खान का वीडियो शेयर किया है। इसमें किंग खान को बप्पा को फूल अर्पित करते और उनकी पूजा करते देखा जा सकता है। वहां पंडित भी मौजूद हैं, जो शाह रुख को चुनरी पहनाते हैं और टीका लगाते हैं।

बच्चों से भी कराई बप्पा की पूजा

वीडियो में गौरी खान और उनके बच्चों को भी गणपति बप्पा की पूजा करते दिखाया गया है। गणेश भगवान की पूजा करने के बाद शाह रुख बाकी स्टार्स से मिलते देखे जा सकते हैं। वीडियो में करण जौहर, दीपिका पादुकोण और नीता अंबानी जैसे सितारों की झलक भी देखने को मिली।

Also Read: फहद अहमद ने रखी सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी पार्टी, स्वरा भास्कर ने कहा- यह बच्चा बहुत लकी है

वहीं, मुस्लिम होकर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा करने पर शाहरुख खान के फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी को उनका ऐसा करना बिलकुल पसंद नहीं आया तो किसी ने उनकी जमकर तारीफ की है। एक ने कहा कि सभी धर्मों की इज्जत करना ठीक है, लेकिन उन्हें प्रैक्टिस करना ठीक नहीं है। इससे इतर बहुत से फैंस को उनका ऐसा करना बेहद पसंद आया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )