कानपुर: आइसक्रीम वाले ने नहीं खिलाई ice cream तो ठेला लेकर ही चल पड़ा पुलिसकर्मी, VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर (kanpur) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी आइसक्रीम का ठेला चला रहा है और आइसक्रीम बेचने वाला शख्स उसके पीछे दौड़ते नजर आ रहा है। आइसक्रीम वाले का आरोप है कि जब उसने पुलिसवालों को आइसक्रीम नहीं खिलाई तो एक पुलिसकर्मी (police constable) उसका ठेला लेकर जाने लगा। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


सूत्रों ने बताया कि पूरी घटना कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र की है। आरोप है कि जेब्रा 78 पर तैनात हेड कांस्टेबल अखिलेश पांडेय और सिपाही शिवम चाहर बीती सोमवार की रात गश्त पर थे। बर्रा 6 में एक आइसक्रीम वाला अपना ठेला खड़ा कर रहा था। तभी जेब्रा से सिपाही आइसक्रीम वाले के पास पहुंचे और वर्दी का रौब दिखाने लगे।


Also Read: कानपुर: गुटखा चबाते हुए बगैर मास्क लोगों का चालान काट रहा था सिपाही, CO की पड़ी नजर तो…


इस दौरान सिपाही ने पूछा कि इतनी रात में कहां से आकर ठेला खड़ा कर रहे हो। आरोप है कि सिपाही आइसक्रीम वाले को डराने और धमकाने के साथ ही गाली-गलौच करने लगे। इस बीच हेड कांस्टेबल अखिलेश पांडेय आइसक्रीम का ठेला लेकर चल पड़ा। यह देख आइसक्रीम वाला उसके पीछे दौड़ने लगा।


आइसक्रीम वाले का आरोप है कि जब वह बिक्री करने के बाद अपना ठेला खड़ा कर रहा था तो 2 सिपाही नशे की हालत में उसके पास आए और पूछने लगे कि इतनी रात में कहां से आ रहे हो। कुछ माल बचा है या नहीं। आइसक्रीम वाले ने कहा कि साहब कुछ नहीं बचा है। इतना कहने पर पुलिसकर्मी उससे अभद्र व्यवहार करने लगे और ठेला चौकी लेकर चलने को कहने लगे।


Also read: लखनऊ: खुलते ही फिर बंद हुआ डायल 112 मुख्यालय, 6 नए कोरोना केस मिलने से हड़कंप


देखते ही देखते एक सिपाही खुद आइसक्रीम का ठेला लेकर जने लगा। इस दौरान आइसक्रीम वाला ठेले के पीछे भागता रहा और कहता रहा कि साहब ठेला दे दो, नहीं तो मालिक को क्या जवाब दूंगा। काफी देर तक ठेला दौड़ाने के बाद जब पुलिसकर्मियों का मन भर गया तो वे उसे छोड़कर चले गए।


वहीं, मामले में एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जांच में पता चला है कि जेब्रा राउंड पर थी और रात को कर्फ्यू लागू है, जेबा ने देखा आइसक्रीम बिक रही है। ऐसे में जब पुलिस आइसक्रीम वाले के पास गई तो उसने भागना शुरू कर दिया। तभी सिपाही ठेले को किनारे लगाने लगे और आइसक्रीम वाले को समझाकर ठेला वापस कर दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )