मुरादाबाद: 3 परिवारों के दो दर्जन से अधिक लोगों ने की ‘घर वापसी’, वर्षों पहले बदला था धर्म

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में तीन परिवारों ने के 2 दर्जन से अधिक सदस्यों ने वैदिक रीति रिवाज से हिंदू धर्म में घर वापसी (Ghar Wapsi) की है. यह लोग वर्षो पहले हिंदू थे जो किसी प्रलोभन में ईसान बने थे. भाजपा नेता ने इन परिवारों को फूल माला पहनाकर और तिलक लगा कर स्वागत किया. इसके बाद खुद इन परिवारों ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ में आहुति दी और हिन्दू धर्म को फिर से अपना लिया.


मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के गुरेठा गांव (Guretha Village) में भाजपा नेता अभिनय चौधरी ने गांव के मंदिर में अपने समर्थकों के साथ उन ईसाई परिवारों को इकट्ठा किया जो तीन साल पहले धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गये थे. गुरेठा गांव में 2 वर्ष पूर्व ईसाई मिशनरीज पर आरोप लगा था कि उन्होंने गुरेठा गांव के 15 हिंदू परिवारों को तरह-तरह के लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें इसाई बना दिया. इसको लेकर गांव में काफी हंगामा भी पहले हो चुका था. इन परिवारों को वापस हिंदू धर्म में लाने के लिए भाजपा के नेता अभिनय चौधरी काफी समय से लगे हुए थे. 


उन्होंने इसके लिए गांव के हिंदू युवाओं को जमा कर एक समिति भी बनाई थी. समिति के लोग धर्म परिवर्तन कर इसाई बने परिवार के लोगों से बराबर संपर्क कर उन्हें हिंदू धर्म में वापसी के लिए समझा रहे थे. उन्हें इसमें कामयाबी भी मिली. 15 परिवारों में से 3 परिवारों के 15 लोगों को समझा-बुझाकर हिंदू धर्म में नियम अनुसार वापसी करा ली गई है. अभिनव चौधरी का कहना है कि वह जल्द ही बाकी बचे परिवारों को भी वापस हिंदू धर्म में लेकर आएंगे.


अपनी मर्जी से की घर वापसी

इन परिवारों का कहना था कि वह खुद अपनी मर्जी से पहले ईसाई बने थे और अब अपनी मर्जी से ही दोबारा हिन्दू धर्म में शामिल हो रहे हैं. घर वापसी का उन पर कोई दबाव नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने इन लोगों को समझाया जिसके बाद ये हिन्दू धर्म में दोबारा शामिल हो रहे हैं. किसी पर कोई दबाव नहीं दिया गया है. दरअसल, काफी समय से ईसाई मिशनरीज पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं, जिसको लेकर अलग-अलग समय पर काफी विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में हो चुके हैं.


Also Read: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भाया ‘योगी मॉडल’, अमेरिका में भी किया लागू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )