बरेली: स्कूल में बच्चों को दिखाया श्रीलंका धमाके का वीडियो, बच्चे ने पूछा कि पुलवामा का क्यों नहीं दिखाया था तो कर दी पिटाई

उत्तर प्रदेश के बरेली से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां एक स्कूल में बच्चों को श्रीलंका आतंकी हमलों की वीडियो क्लिप दिखाने पर एक छात्र द्वारा पुलवामा आतंकी हमले की क्लिप न दिखाए जाने का सवाल पूछने पर उसके साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है. इस मामले को लेकर अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. यह पूरा मामला बरेली स्थित चाइल्ड केयर बिशप कोनराड स्कूल हरूनगला स्थित शाखा का है.


ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया

अभिभावकों के मुताबिक़ बच्चों ने घर आकर बताया कि शनिवार को प्रेयर के बाद क्लास थर्ड से क्लास 10 तक के स्टूडेंट्स को असेंबली में ही रोक लिया गया. बाकी बच्चों को क्लास में भेज दिया गया. इसके बाद इन बच्चों को प्रोजेक्टर पर श्रीलंका हमले की वीडियो क्लिप दिखायीं गयी. हैवी साउंड होने की वजह से चीखने- चिल्लाने की आवाजें जोर-जोर से आ रही थीं. यह देख वहां मौजूद टीचर्स रोने लगे. उन्हें देख बच्चों के भी आंसू आ गए. बाद में टीचर्स ने बच्चों को ईसाई धर्म के रीति रिवाजों के मुताबिक शांति पाठ कराया और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित भी किया.


वीभत्स वीडियो देख सहमे बच्चे

अभिभावकों के मुताबिक इस वीडियो में सीरियल विस्फोट के बाद बिखरे पड़े शव, चीख-पुकार करते घायल लोग और इधर-उधर बिखरे पड़े खून के दृश्य थे. यह सब देखकर तमाम बच्चे बुरी तरह सहम गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ एक अभिभावक ने बताया कि उनके बेटे ने घर पर आकर बार-बार श्रीलंका के बम धमाकों के बारे में सवाल करने शुरू किए तो वह हैरत में आ गए. वह घर पर बच्चों को टीवी पर भी ऐसी चीजें नहीं देखने देते हैं. उन्होंने बच्चे से ये सवाल पूछने की वजह पूछी तो उसने स्कूल का पूरा वाकया सुनाया. बताया जाता है कि स्कूल में ही एक बड़े बच्चे ने यह वीडियो दिखाने पर एतराज भी जताया. स्कूल के इस कृत्य पर अभिभावकों में आक्रोश है और वह अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रहे हैं.


पुलवामा पर सवाल पूछा तो कर दी पिटाई

अभिभावकों ने बताया कि जब एक छात्र ने टीचर्स से यह पूछा कि जब हमारे देश में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तब भी सैनिक शहीद हुए थे. लेकिन उस समय तो हमें कोई वीडियों नहीं दिखाया गया. न कोई शोक या श्रद्धांजलि सभा स्कूल ने आयोजित की. इस बात को सुनकर टीचर्स ने उस बच्चे की पिटाई कर दी. इससे अभिभावकों में नाराजगी है. अभिभावकों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद बच्चों के मन पर खराब असर पड़ा है. वे दशहत में हैं. ट्यूजडे को स्कूल प्रबंधन के सामने वे आपना विरोध दर्ज कराएंगे.


अभिभावक संघ ने जताया विरोध

इस संबंध में अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद न तो कोई प्रार्थना सभा हुई और ना ही कोई वीडियो दिखाया गया. जबकि शहीदों में सभी धर्म के जवान शामिल थे. लेकिन श्रीलंका में हुए हमले पर स्कूल में इस प्रकार का आयोजन करना धार्मिकता को बढ़ावा देने वाली सोच को दर्शाता है. संगठन स्कूल की गतिविधियों पर नजर रखेगा.


विद्यालय पर लग चुका है धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

बता दें कि विद्यालय प्रशासन पर हाल ही में पास करने के नाम पर छात्रों को मजबूरन ईसाई धर्म स्वीकारने का आरोप लग चुका है, जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ था. ये अभी थमा नहीं था कि अब नया बखेड़ा खड़ा हो गया. वहीं विद्यालय प्रशासन पहले की तरह सभी आरोपों को झूठा बता रहा है.


Also Read: हरदोई: कमल को वोट देने आई महिला से पीठासीन अधिकारी शमीउद्दीन ने जबरन दबवाया हाथी का बटन



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें
फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )