हरदोई: भीतर चल रहीं थी मतदान की तैयारियां, अचानक बाहर धू-धूकर जलने लगीं गाडियां, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हरदोई से भयंकर आग से लगने का मामला सामने आ रहा है. हरदोई शहर के आरआर इण्टर कॉलेज मैदान परिसर से हरदोई लोकसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल बनाया गया है. रविवार सुबह साढ़े दस बजे परिसर के करीब खड़ी बाइकों में आग लग गई. इससे पोलिंग पार्टियों में भगदड़ मच गई. समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा टल गया क्योंकि यदि आग फैलती तो पोलिंग पार्टियां रवानगी के लिए लगा टेंट व अन्य सामान उसकी चपेट में आ सकता था. आग बुझने पर अफसरों ने राहत की सांस ली.


इसी बीच आननफानन में प्रशासनिक अधिकारियों ने फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक बाइकें जलकर नष्ट हो गईं. जिस जगह पर आग लगी उसके पास में ही बिजली का ट्रांसफार्मर भी लगा था. जबकि करीब 50 मीटर की ही दूरी पर पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेने के लिए डेरा डाले थीं. सहायक निर्वाचन अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ईवीएम व मतदान सामग्री बांट रहे थे. आग के कारण काफी देर तक पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य भी बंद रहा. चौतरफा हड़कंप मचा रहा.


मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में 30 बाइक, एक कार और एक दुकान जलकर खाक हो गई.


Also Read: अखिलेश-माया की रैली में ‘सांड बवाल’ पर योगी बोले- कसाई समर्थकों को नंदी बाबा ने सबक सिखाया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )