Home Social अगर आपके घर की भी स्त्रियां करती हैं यह गलत काम, तो...

अगर आपके घर की भी स्त्रियां करती हैं यह गलत काम, तो माँ लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

सोशल: दिवाली का प्रमुख त्यौहार हमारे जीवन में सुख समृद्धि और खुशियां लाता है. इस त्यौहार को हमारे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. दिवाली के 2 दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है, जहाँ से धन का आगमन की शुरुआत होती है. हिंदू धर्म के अनुसार, क्षीर सागर के मंथन के दौरान धनतेरस के दिन आयुर्वेद के देवता भगवान धन्‍वंतरि का जन्‍म हुआ था. धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्‍वंतरि की पूजा की जाती है.


दिवाली पर्व लक्ष्मी जी की पूजा के लिए मशहूर है. लेकिन धनतेरस के दिन मृत्‍यु के देवता यमराज की भी पूजा की जाती है. धनतेरस दीपावली पर्व की शुरुआत का प्रतीक है. धनतेरस के बाद छोटी दीपावली या नरक चौदस आता है. इसके बाद बड़ी दीपावली, गोवर्द्धन पूजा और सबसे आखिर में भाई दूज या भैया दूज का त्‍योहार मनाया जाता है. वहीं धनतेरस से एक दिन पहले रमा एकादशी पड़ती है.


Image result for vishnu and laxmi

Image result for diwali girls

दिवाली के शुभ अवसर पर परिवार के सभी सदस्य मिलकर एक साथ लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा करते हैं. इससे आपका परिवार धन-धान्य से पूर्ण रहता है और परिवार में पैसे की कमी नहीं होती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी पत्नी के कुछ गलत काम आपके परिवार को पाई-पाई के लिए तरसा सकता है. इससे आपके परिवार से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएंगी और दूर हो जाएंगी.



वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपकी पत्नियां रोजाना इन पांच गलतियों को अनदेखा करती हैं तो मां लक्ष्मी आपके परिवार से निराश हो जाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो स्त्री आपने पति की सेवा नहीं करती, मां लक्ष्मी उसके घर में कभी नहीं रूकती. आपको बता दें कि माता लक्ष्मी स्वयं ही श्री हरी की सेवा करती हैं.


Also Read: दिवाली के शुभ अवसर पर भूलकर भी न करें ये अशुभ काम, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान


इन सभी बातों के अलावा जो स्त्री शादी के बाद अपने मांग में बीच में सिंदूर नहीं भरती, बल्कि सिंदूर को कोने में भरती हैं और अपने बालों से सिंदूर को छिपाती हैं, उनका पति समाज में छिप जाता है. इन स्त्रियों के पति कभी धनवान नहीं हो सकते. वह समाज में अपनी स्थिति के लिए भ्रमित रहते हैं. उन्हें समाज में उतनी इज्जत नहीं मिलती जितनी अन्य पुरुषों को मिलती है.


Also Read:इस पौधे के इस्तेमाल से होंगे अनेक फायदे, गंजापन, अस्थमा, बवासीर और पथरी जैसी घातक बिमारियों में है लाभकारी


Also Read: गर्म पानी का सेवन वजन कम करने के साथ इन बीमारियों में भी है रामबाण, फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange