इस बाग़ी ने उड़ाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नींद, फूंका बग़ावत का बिगुल

संतकबीर नगर मे हिंदू युवा वाहिनी भारत की मंडली समीक्षा की बैठक हुई. जिसमें बस्ती, गोरखपुर और आजमगढ़ मंडल के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसका मार्गदर्शन राष्ट्रीय संयोजक प्रेम शंकर मिश्र, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अनुभव शुक्ला ने किया. इस दौरान सुनील सिंह ने देश में हो रहे अत्याचारों को लेकर, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि एक बहुत पुरानी कहावत है ‘जाकी लाठी वाकी भैंस’ अर्थात जंगलराज आज हमारे देश में ऐसा ही कुछ चल रहा है.



Also Read: राजनीति में एंट्री के बाद प्रियंका गाँधी हुईं ‘वेजिटेरियन’, कबाब खाने से कर दिया इंकार


सुनील सिंह ने कई मुद्दों पर बात की

सुनील सिंह ने कहा कि आखिर इन 5 वर्षों में ऐसा क्या हुआ कि 70 वर्षों में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति गण को बाहर प्रेसवार्ता करनी पड़ी. सुनील सिंह ने देश के सर्वोच्च न्यायालय पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि सीबीआई पर उठे विवाद और कार्रवाई से इनकी विश्वसनीयता पर विपरीत प्रभाव दिखता है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को सरकारी दबाव में आकर त्यागपत्र देना पड़ा था. देश की लगभग हर शासकीय, अर्ध शासकीय, स्वायत्तशासी संस्थाओं के उच्च अधिकारियों में सरकार के प्रति शोभा, आक्रोश और विरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जो कि सीधे-सीधे केंद्र सरकार के नियंत्रण में है. भारतीय मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, स्वायत्तता का सूचककाल कुल 180 देशों में 140 वे नंबर पर पहुंच गया है जबकि आपातकाल में भी भारतीय मीडिया स्वतंत्रता सूचकांक मैं  81वें नंबर पर रही थी. फिर भी मीडिया अपने स्वायत्तता का दम भारती रहती है, क्यों और कैसे? दोषी कौन है हम आप या इस देश का राजनीतिक विपक्ष? दोषी कोई भी हो जिम्मेदारी केंद्र सरकार की ही बनती है. किसी भी कीमत पर देश को अराजकता के हवाले करना देशवासियों की सेहत पर विपरीत प्रभाव छोड़ता है. अब यह स्पष्ट है कि देश में अराजकता का माहौल है, जिसे रोकने की कोशिश यदि नहीं हुई तो शायद केंद्र और राज्य सरकारों में बैठे उन सभी राजनीतिक दलों को इस अराजकतापूर्ण माहौल में ही अपना-अपना राजनीति स्वार्थ सिद्ध होता हुआ दिख रहा है. हम सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि हम स्वयं ही पूरी सतर्कता के साथ परिस्थितियों का आकलन करें. अफवाहों से बचे, स्वयं विचार करें और फिर निर्णय ले. एक बात हमेशा ध्यान में होना आवश्यक है कि यदि कोई कहे कि कौवा कान ले कर भाग रहा है तो कौवे के पीछे भागने की जगह स्वयं के कान से सुनने की जरूरत को. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं कि देश एक ब्यावर दौर में है, जिससे देश को बचाना हम सब की जिम्मेदारी बनती है और सभी को धन्यवाद करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया.



Also Read: मैं चाहता हूँ फिर से प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी: मुलायम सिंह यादव


हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में ये लोग रहे मौजूद

हिंदू युवा वाहिनी भारत की मंडली समीक्षा की बैठक में एडवोकेट प्रेम शंकर मिश्र, राष्ट्रीय संयोजक हिंदू युवा वाहिनी भारत दीपक जयसवाल, प्रदेश मंत्री केके सिंह, प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह, आईटी सेल प्रभारी सुनील शुक्ला, राष्ट्रीय सलाहकार सुनील सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह बबलू यादव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक सिंह, गोरखपुर महानगर अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा, लखनऊ मंडल प्रभारी रुपेश मिश्रा, सह प्रभारी गगन सिंह, संतकबीर नगर जिला अध्यक्ष बुद्धि सागर पांडे, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, गोरखपुर जिला प्रभारी विशाल तिवारी, महाराजगंज जिला संयोजक जितेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह, सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महराजगंज जिला आईटी सेल प्रभारी मनोहर कुमार, संतकबीर नगर जिला प्रभारी अभिनंदन तिवारी, रतन द्विवेदी, अजय मिश्रा, गिरजा शंकर, राकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे.



Also Read: कुंभ के ऐतिहासिक आयोजन से हताश अखिलेश ने की प्रदेश को अराजकता की आग में झोंकने का कोशिश, सपा कार्यकर्ताओं ने जनता, अधिकारियों और महिला पत्रकारों तक से की बदसलूकी: शलभ मणि त्रिपाठी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )