चुनाव जीतकर इंस्पेक्टर बन गया सांसद, डीएसपी को देखा तो आदतन कर बैठा सैल्यूट

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें यह तस्वीर आंध्र प्रदेश के हैदराबाद की है. जहां लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद एक इंस्पेक्टर चुनाव जीतने के बाद सांसद तो बन गया, लेकिन पूर्व अधिकारी को देखकर उसकी सैल्यूट मारने की आदत नहीं गयी और आदतन उसने डीएसपी को सैल्यूट कर दिया. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए.


Also Read: बरेली: पुलिस लाइन के हॉस्टल में महिला दारोगा की निर्ममता से हत्या, धर्म परिवर्तन की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस


वायरल तस्वीर में मौजूद सफेद कपड़ो में खड़े सांसद का नाम गोरंता माधव है. ये पूर्व इंस्पेक्टर है और आंध्रप्रदेश में हिंदूपुर लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से खड़े हुए थे. चुनाव में जीत के बाद अब वह सांसद बन चुके हैं.


बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उस समय की है, जब पोलिंग सेंटर पर वोटों की काउंटिंग चल रही थी. इसी दौरान वहां सीआईडी डीएसपी मेहबूब बाशा आ गए तो गोरंता माधव ने तुरंत उन्हें सैल्यूट मार दिया, जवाब में डीएसपी ने भी सैल्यूट किया. इस दौरान दोनों के चेहरों पर हंसी थी. यह फोटो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दरअसल, गोरंता माधव अनंतपुर डिस्ट्रिक्ट में पूर्व सर्कल इंस्पेक्टर रहे हैं.


Also Read: सहारनपुर: इफ्तारी के बाद लाउडस्पीकर लगाकर कोतवाली में हुई अजान, Video वायरल


इस बारे में जब गोरंता माधव से पूछा गया कि उन्होंने अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट क्यों किया तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने पहले डीएसपी को सलामी दी और फिर उन्होंने मुझे सैल्यूट किया. मैं उनका प्रशंसक हूं और हमारे बीच परस्पर सम्मान है’. उन्होंने बताया कि टीडीपी लीडर और अनंतपुर के पूर्व सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने पुलिस फोर्स पर विवादास्पद टिप्पणी की थी. इसके बाद मैंने राजनीति में जाने का फैसला किया.


Also Read: मुलायम सिंह यादव को नहीं दिया वोट तो यादवों ने दलितों को लाठी-डंडो से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दर्जनों घायल


गोरंता माधव ने बताया कि उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस से बात की और पार्टी ने उन्हें हिंदूपुर टिकट दे दिया. उन्होंने विपक्षी टीडीपी सांसद क्रिस्तप्पा निम्माला को भारी मतों से हरा दिया. इस दौरान जब डीएसपी साहब सामने आए तो उनके सम्मान में मैंने उन्हें सैल्यूट किया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )