अब जनरल टिकट के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, इस एप से बुक कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट

अगर आप रेल यात्री हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको जनरल टिकट पाने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने आपको इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक यूटीएस ऑन एप लांच किया है.

 

Also Read: इलाहाबाद: दुर्गा पंडाल के बाहर फ़िल्मी स्टाइल में हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

 

क्या और कैसे काम करेगा यह एप 

यूटीएस नाम का यह एप एंड्राइड और विंडों दोनों यूजरों के लिए उपलब्ध है. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से यूटीएसएप डाउनलोड करना पड़ेगा. यह एप एकदम मुफ्त में मिलेगा. डाउनलोड करने के बाद आवश्यक इनफार्मेशन रजिस्टर करनी होंगी. इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है कि आपको किससे भुगतान करना है. भुगतान आप यात्री रेल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, भीमऐप व नेटबैंकिंग से कर सकते हैं.

 

Also Read: सपा छोड़ शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगे आज़म खान, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

 

ऐसे पायें पेपर टिकट

यदि आपको पेपर चाहिए तो टिकट के लिए आपको एप से टिकट बुक कर बुकिंग आईडी के साथ मिले विवरण को एटीवीएम पर डालना होगा, जहां से आपको प्रिंटआउट मिल जाएगा.

 

Also Read: सोशल मीडिया पर भगवान राम-लक्ष्मण को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, भीम आर्मी का सदस्य गिरफ्तार

 

पपेरलेस टिकट ऐसे करेगी काम

यदि आप पेपर टिकट नहीं निकलना चाहते तो टिकट आपके मोबाइल एप पर ही आ जाएगा. इसकी हार्ड कॉपी निकालने की कोई जरुरत नहीं है. बता दें इस एप से पेपरलेस टिकट लेने के लिए आपको स्मार्टफोन में जीपीएस चालू रखना होगा. ऐप से रेलवे स्टेशनों व ट्रेन में टिकट नहीं बनवाए जा सकते हैं. 5 किलोमीटर की सीमा में ही आपका टिकट बनेंगे.

 

Also Read: यदि जयाप्रदा ने #MeToo कह दिया तो आजम खान सीधा जेल जायेंगे: अमर सिंह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )