जिंदगी और मौत से जूझ रही थी हिंदू गर्भवती महिला, जान बचाने के लिए मुस्लिम युवक ने तोड़ दिया रोजा

रमजान का पाक महीना शुरू होते ही लाखों मुसलमान रोजा रखते हैं. ये रोजेदार अपने नियमों का सख्ती से पालन करते हैं. वहीं, राजस्थान के नागौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती की जिंदगी बचाने के लिए अपना रोजा तोड़ दिया. जिंदगी और मौत के बीच झूल रही एक हिंदू गर्भवती महिला को 22 साल के युवक ने ब्लड डोनेट करने के लिए अपना रोजा तोड़ा.


Also Read: ग्रेटर नोएडा: पैसे की लालच में जाहिद और याकूब मवेशियों को मारकर बिरयानी शॉप पर बेच रहे थे मांस, छापेमारी में मिला 30 KG गोमांस


हिंदू महिला की जान बचाने वाले 22 वर्षीय युवक का नाम अशरफ खान है. उन्होंने बताया कि वह भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए वह जी-जान से तैयारी कर रहे हैं. अशरफ ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया में एक एक मेसेज दिखा, जिसमें एक गर्भवती महिला को ब्लड की सख्त जरूरत बताई गई थी. मैंने मेसेज देखते ही तुरंत ब्लड डोनेट करने का फैसला कर लिया.


Also Read: Video: गोमांस की अफवाह पर 3 लोगों को बेरहमी से पीटा, जबरन लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे!


बता दें सावित्री देवी नाम की यह महिला अस्पताल में भर्ती थी. उन्हें बी नेगेटिव (B-) ब्लड की जरूरत थी और उनका हीमोग्लोबिन लगातार कम हो रहा था. सावित्री चुरु जिले के सुजानगढ़ स्थित जिला अस्पताल में भर्ती थी. अशरफ ने बताया कि ‘मेसेज देखते ही मैंने तुरंत फैसला लिया कि मैं महिला को ब्लड डोनेट करूंगा. मैंने मेसेज में लिखे नंबर पर तत्काल संपर्क किया. मैंने कॉल पर बताया कि मेरा रोजा है. इसलिए मैं शाम को रोजा खोलने के बाद ब्लड देने आऊंगा. लेकिन परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने ब्लड की तत्काल आवश्यकता बताई है. सावित्री को कॉम्पलिकेशन बढ़ रहे थे’.


Also Read: लव जेहाद: पहले प्यार, फिर बलात्कार और अब धर्म न बदलने पर दे रहा जान से मारने की धमकी


अशरफ ने बताया कि उनको समझ नहीं आ रहा था कि वह करें तो क्या करें. उसने एक मिनट सोचा और फिर तय किया कि वह महिला को तुरंत ब्लड देने जाएगा, इसके लिए चाहे उसे अपना रोजा ही क्यों न तोड़ना पड़े. इसके बाद वह अस्पताल पहुंचा और महिला को ब्लड देने के लिए अपना रोजा तोड़ दिया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )