शहीद विजय कुमार की पत्नी ने आतंकी को सम्मान देने पर राहुल गांधी को जमकर लताड़ा

हमेशा की तरह एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बयानों के चलते विवादों में है. लोकसभा चुनावी रैलियों के दौरान अक्सर राहुल गांधी कुछ ऐसा बोल जाते है जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. हालही में राहुल ने गोरखपुर व देवरिया में अपने भाषण में आतंकी सरगना को अजहर मसूद को अजहर जी से संबोधित किया जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राहुल गांधी के आतंकी अजहर मसूद को सम्मान देने पर देश भर में उनकी निंदा हो रही है. इतना ही नहीं कई जगह पुतले भी फूंके गए. इसी कड़ी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजयलक्ष्मी ने राहुल गांधी को लताड़ लगाते हुए उनके बयान को निंदनीय बताया.


Also Read: ’हाथी’ पर सवार बसपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने छोड़ा मैदान, नए महावत की तलाश में जुटी बसप



उनके बयान से मुझे बहुत कष्ट हुआ है: विजयलक्ष्मी


देवरिया जिले के भटनी विकास खंड के ग्राम छपिया जयदेव निवासी शहीद विजय कुमार की पत्नी विजय लक्ष्मी को भी इस बयान पर काफी अघात लगा है. उनका कहना है कि पुलवामा हमले का अभी दो सप्ताह भी नहीं हुआ, लग रहा है कि उनके दिल में इस घटना को लेकर थोड़ा सा भी कष्ट नहीं है. उनके बयान से मुझे बहुत कष्ट हुआ है.


Also Read: राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ वाले नारे पर आगबबूला हुआ चौकीदार संघ, पुलिस से कहा- दर्ज करो केस


उन्होंने कहा कि मेरे पति देश की रक्षा की खातिर आतंकियों की साजिश का शिकार हो गए. इसके बाद भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर हमला बोलकर उनको ध्वस्त कर दिया. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष का आतंकियों के सरगना को सम्मान देना समझ से परे हैं. देश के ऊपर कुछ भी नहीं है. राजनेताओं को इस मामले से दूर रहना चाहिए. जो बार्डर पर देश की रक्षा की खातिर तैनात रहते हैं, उनके परिवार से उनके दर्द के बारे में पूछना चाहिए.


शहीद विजय कुमार की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी


शहीद सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजयलक्ष्मी को सरकारी नौकरी मिल गई है. चुनावी तैयारी के लिए रविवार को भी खुले कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर विजयलक्ष्मी मौर्य ने कार्यभार ग्रहण किया. यहां विजय लक्ष्मी अपनी डेढ़ वर्षीया बेटी, ससुर रामायण मौर्य, जेठ अशोक मौर्य व भाई बाल्मिकी मौर्य के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं थीं.


Also Read: राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं, जितना रटाया जाता है: योगी आदित्यनाथ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )