चिलचिलाती धूप में 2 घंटे खड़ा रहा नेत्रहीन छात्र हुआ बेहोश, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है. जहां पर एक प्राथमिक विद्यालय ने फीस जमा नहीं करने पर दो छात्रों को गर्मी की इस चिलचिलाती धूप में खड़ा कर दिया, जिसमें से एक छात्र नेत्रहीन है. स्कूल प्रशासन ने दोनों बच्चों को चिलचिलाती धूप में दो घंटे तक खड़ा रखा. जिसमें से एक छात्र बेहोश होकर वहीं पर गिर गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद राज्य बाल अधिकार आयोग ने शनिवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


Also Read: खुलासा: बरेली में 3 सिपाहियों ने कार से कुचलकर की थी मुन्ना की हत्या, CCTV और कॉल डिटेल्स से अधिकारी हैरान


छात्रों की फीस नहीं थी जमा

इस मामले पर केरल स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने कहा है कि अलुवा के पास करुमलोर में बिना मान्यता प्राप्त स्कूल ने छात्रों के द्वारा फीस की अंतिम किस्त नहीं चुकाने पर बच्चों को धूप में खड़ा कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही स्कूल प्रबंधन ने इन बच्चों को परीक्षा देने से भी मना किया था.


Also Read: फोन पर बात कर रहे शहीद के भतीजे को दारोगा ने पीटा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक


शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

राज्य बाल अधिकार आयोग ने कहा कि मामला मीडिया रिपोर्टों के आधार पर दर्ज किया गया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस मामले पर रिपोर्ट देने को कहा गया है. केरल मानवाधिकार आयोग ने भी स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


Also Read: लखनऊ: SP विधायक ने गरीब महिला से धोखाधड़ी कर हड़पी जमीन, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )