बुलंदशहर: लड़के में कमी देखकर लड़की ने किया निकाह से मना, उसी वक्त दूसरा लड़का जीवनसाथी बना

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक निकाह के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ कि नई नवेली दुल्हन ने निकाह करने से ही इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. जब लड़की से इंकार की वजह पूछी गयी तो उसने बताया की लड़के में कमी है और मुझे पसंद नहीं है. जिसके बाद आनन-फानन में उसकी शादी गांव के ही किसी और से लड़के से करा दी गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जब कोई शिकायत मिलेगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.


Also Read: आगरा: सीएम योगी ने लिया तलाकशुदा के पत्र पर एक्शन, आरोपी शौहर को भेजा जेल


दरअसल, बुलंदशहर के जहांगीराबाद के एक घर में निकाह करने के लिए लड़के पक्ष वाले धूमधाम से बारात लेकर पहुंचे. जब बारात लड़की के घर के सामने पहुंची तो लड़की पक्ष वालों को शक हुआ कि दूल्हे की आंख में कुछ कमी है. उसकी जांच करने के लिए उसे सौ रूपये का नोट देकर पूछा गया कि ‘यह कितने का नोट है’. इस पर दूल्हा इधर-उधर की बातें करने लगा और नोट को पहचान नहीं पाया. जिसके बाद दुल्हन ने निकाह करने से साफ इंकार कर दिया.


Also Read: मदरसा संचालक समेत 7 ने किया छात्रा से गैंगरेप, बोला- छोटी बहन भी मेरे हवाले करो नहीं तो कर दूंगा Video वायरल


इस पर गुस्साए लड़की पक्ष के लोगों ने बिचौलिए को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह फरार हो चुका है. इसके बाद लड़की पक्ष वालों ने बारात को वापस लौटा दिया. लड़के पक्ष वाले बदायूं से बारात लेकर आये थे.


Also Read: लखनऊ: पलक झपकते ही मोबाइल करते पार, सैलरी मिलती है 10 हजार


शादी टूटने के बाद लड़की पक्ष वालों ने पास के ही गांव के एक लड़के से दुल्हन का आनन-फानन में निकाह करा दिया. इस दौरान पुलिस ने पूरे मामले में कोई तहरीर मिलने से इंकार किया है और कहा कि शिकायत मिलने पर ही वह कोई कार्रवाई करेंगे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )