Sonakshi Sinha Birthday: पिता शत्रुघ्न सिन्हा से ‘दबंग गर्ल’ ने किया था वादा, तभी फिल्मों में नहीं करती हैं बिकिनी या किसिंग सीन

‘दबंग गर्ल’ के नाम से मशहूर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का आज 36वां बर्थडे (Birthday) है। सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को पटना, बिहार में फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के घर हुआ। फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के घर में जन्मी सोनाक्षी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 की फ़िल्म ‘दबंग’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ अभिनय किया।

कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में थी करियर की शुरुआत

फ़िल्म दबंग 2010 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी। साथ ही सोनाक्षी ने रज्जो पांडे के किरदार के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। कम ही लोगों को पता है कि सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में की थी।

Also Read: Hollywood में जल्द ही डेब्यू कर सकते हैं रणवीर सिंह, टैलेंट एजेंसी WME के साथ साइन किया है कॉन्ट्रैक्ट

सोनाक्षी ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद मुंबई के ही नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। सोनाक्षी ने 2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेकर देखो’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन करके कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे सोनाक्षी फिल्मों में करें काम

कहा जाता है कि पिता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे कि सोनाक्षी फिल्मों में काम करे लेकिन सलमान खान ने उन्हें मना लिया था। कहा जाता है कि सोनाक्षी ने फिल्मों में आने से पहले अपने पिता से वादा किया था कि वो अपने परिवार के मान सम्मान का ख्याल रखेंगी और यही वजह रही है कि वो फिल्मों में बिकनी या किस वाले सीन नहीं करती।

Also Read: Veer Savarkar Biopic: वीर सावरकर का किरदार निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 KG वजन, सिर भी मुंडवाया

वहीं, मौजूदा समय की बात करें तो बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में वेब सीरीज ‘दहाड़’ से ओटीटी डेब्यू किया है। इस वेब सीरीज में उन्होनें अपने एक्टिंग से सबको अपना मुरीद बना लिया है। सोनाक्षी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई हैं, जिसमें राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार, दबंग 2, लुटेरे, वन्स अपॉन आ टाइम इन मुम्बई, दोबारा, दबंग 3, हॉलिडे, अकीरा और भुज जैसी फिल्में हैं।

भंसाली की फिल्म हीरामंडी में नजर आएंगी सोनाक्षी

दहाड़’ की सफलता के बाद सोनाक्षी सिंहा अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं। तब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर में शिफ्ट होने पर आई मुश्किलों के बारे में बताया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने बर्थडे से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं। सोनाक्षी ने कहा कि वह हर साल अपने जन्मदिन पर कहीं घुमने जाती हैं, पर इस बार एक्ट्रेस का बर्थडे प्लान थोड़ा अलग है।

Also Read: बिहार की मॉडल ‘लव जिहाद’ का शिकार, तनवीर खान ने यश बन प्रेमजाल में फंसाया, नशा देकर खींची अश्लील तस्वीरें, बना रहा धर्मांतरण का दबाव

इस बार एक्ट्रेस बर्थडे के दिन वह अपने करीबी दोस्तों के साथ समय बिताना चाहती हैं क्योकि इन दिनों वो एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसकी वजह से घूमने नहीं जा सकती। अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ऑडियंस को काफी लंबे समय से इंतजार है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )