साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्म सालार (Salaar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जल्द ही उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच प्रभास की शादी (Marriage) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
एक्टर की आंटी श्यामला देवी ने उनकी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास दुर्गम्मा का आशीर्वाद है। ईश्वर हम सभी का अच्छे से ख्याल रखेगा, प्रभास की शादी जरूर होगी और जल्द ही होगी। हम आप सभी (मीडिया) को शादी में आमंत्रित करेंगे और जश्न भी मनाएंगे।
हाल ही में प्रभास की आंटी श्यामला देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता की शादी को लेकर खुलासा किया है। एम9न्यूज डॉट कॉम से बातचीत में श्यामला देवी ने कहा- हमारे पास दुर्गम्मा का आशीर्वाद है’। ईश्वर हम सभी का अच्छे से ख्याल रखेगा। प्रभास की शादी जरूर होगी और जल्द ही होगी। हम आप सभी (मीडिया) को शादी में आमंत्रित करेंगे और इसका जश्न मनाएंगे।
Also Read: BIGG BOSS 17: स्टेज पर झगड़ते दिखे ये 2 कंटेस्टेंट, सलमान खान को करानी पड़ी सुलह
वहीं, इससे पहले खुद एक्टर प्रभास एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की लोकेशन कंफर्म कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह तिरुपति मंदिर में शादी करेंगे। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि उनकी शादी को लेकर क्या प्लान है और वह कब करेंगे? तो एक्टर ने कहा कि, वह जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि वह किससे शादी करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )