भाई दूज 2020: भाई की रक्षा के लिए राशि के अनुसार करें ये उपाय, भूलकर भी न करें ये काम

स्पेशल न्यूज़: दिवाली और गोवर्धन पूजा के बाद पड़ने वाला भाई दूज का त्यौहार भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक होता है. यह त्यौहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 16 नवंबर को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन जो बहन अपने भाई का तिलक कर उसे मिठाई खिलाती है, तो उसे (भाई) यम का भय नहीं सताता है. वह यमराज के भय से मुक्त रहते हैं। भैया दूज पर बहनों को अपने भाई को राशि के अनुसार तिलक जरूर लगाना चाहिए. यह उपाय करने से भाई को दीर्घायु प्राप्त होती है.


मेष-
अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो उसको केसरिया तिलक लगाएं और हाथ में लाल मौली बांधें. लेकिन उसे तिलक लगाते समय बहन भूलकर भी काले वस्त्र धारण न करें.


वृष-
अगर आपके भाई की राशि वृषभ है तो केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें व हाथ में लाल रंग की मौली, जिसमे पीले रंग का भी मिश्रण हो, बांधे. लेकिन भूलकर भी बहन इस दिन हरे रंग के वस्त्र न धारण करें.


मिथुन-
अगर आपके भाई की राशि मिथुन है, तो लाल रंग के सिन्दूर से उसका तिलक करें व ध्यान रहे उसके बाद उसके ललाट पर जो अक्षत लगाएं वह टूटे न हों. बहन इस दिन भूलकर भी नीले वस्त्र न पहनें व भाई के हाथ में पीले रंग की मौली बांधें.


कर्क-
अगर आपके भाई की राशि कर्क है तो केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें व हाथ में लाल रंग की मौली जिसमे पीले रंग का भी समिश्रण हो, बांधें. लेकिन भूलकर भी बहन इस दिन हरे रंग के वस्त्र न धारण करें.


सिंह-
अगर आपका भाई सिंह राशि का है, तो उसको केसरिया तिलक लगाएं और हाथ में लाल मौली बांधें. लेकिन भाई को तिलक करते समय बहनें भूलकर भी आज के दिन काले वस्त्र धारण न करें.


कन्या-
अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो लाल रंग के सिन्दूर से उसका तिलक करें व ध्यान रहे उसके बाद उसके ललाट पर जो अक्षत लगाएं वह टूटे न हों. बहनें इस दिन भूलकर भी नीले वस्त्र न पहनें व भाई के हाथ में पीले रंग की मौली बांधें.


तुला-
यदि आपके भाई की राशि तुला है तो केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें व हाथ में लाल रंग की मौली जिसमे पीले रंग का भी समिश्रण हो, बांधे। लेकिन भूलकर भी बहनें इस दिन हरे रंग के वस्त्र न धारण करें।


वृश्चिक-
अगर आपका भाई वृश्चिक राशि का है, तो उसको केसरिया तिलक लगाएं और हाथ में लाल मौली बांधें. लेकिन बहनें भूलकर भी उस दिन काले वस्त्र धारण न करें.


धनु-
अगर आपके भाई की राशि धनु है तो उसे हल्दी का तिलक लगाएं और ध्यान रखें कि तिलक के बाद जो अक्षत लगाएं वह टूटे न हों. तिलक लगाते समय बहनें भूलकर भी सफेद वस्त्र धारण न करें.


मकर-
अगर आपके भाई की राशि मकर है तो लाल रोली में चन्दन मिलाकर तिलक करें. तत्पश्चात उसके हाथ में काले रंग का कलावा बांधें. बहन इस दिन भूलकर भी सुनहरे (गोल्डन) रंग के वस्त्र न धारण करें.


कुंभ-
अगर आपके भाई की राशि कुंभ है तो लाल रोली में चन्दन मिलाकर तिलक करें. तत्पश्चात उसके हाथ में काले रंग का कलावा बांधे. बहनें इस दिन भूलकर भी सुनहरे (गोल्डन) रंग के वस्त्र न धारण करें.


मीन-
अगर आपके भाई की राशि मीन है तो उसे हल्दी का तिलक लगाएं और ध्यान रखें कि तिलक के बाद जो अक्षत लगाएं वह टूटे न हों. बहनें इस दिन भूलकर भी सफेद वस्त्र न धारण न करें.


Also Read: भाई दूज 2020: इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है पूजा की थाली, ये है मान्यता


Also Read: Bhai Dooj 2020: जानिए कब है भाई दूज, महत्व और शुभ मुहूर्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )