Lohri 2021: अगर आप भी पाना चाहती हैं लोहड़ी पर पंजाबी लुक, तो फॉलो करें ये आसान से Tips

स्पेशल न्यूज़: लोहड़ी पंजाबियों का बहुत ही खास त्यौहार है, जो पंजाबी बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. मकर संक्रान्ति के ठीक एक दिन पहले पड़ने वाला यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग मिलजुल कर आस-पड़ोस के लोगों के साथ घेरा बनाकर बैठते हैं और रेवड़ी, मूँफली खाते हैं. यूं तो हर त्योहार पर महिलाएं खूबसुरत लुक पाना चाहती हैं. लेकिन अगर आप भी इस लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप परफेक्ट पंजाबी लुक पा सकती हैं.


Desi look | Indian designer outfits, Pakistani outfits, Punjabi outfits

चटकीले रंग के कपड़े चुने-
आप कोई भी त्यौहार मनाएं उसमें हल्के नहीं बल्कि ब्राइट कलर ही अच्छे लगते हैं. लोहड़ी रात का त्योहार है ऐसे में इस दौरान आप ब्राइट कलर्स पहन सकती हैं. आप इस दौरान ब्राइट कलर के पटियाला सूट कैरी कर सकती है.


फुलकारी का दुप्पटा-
फुलकारी का दुप्पटा पंजाबी कल्चर में मुख्य़ माना जाता है. पंजाब में महिलाएं फुलकारी के ही दुप्पटे पहनती हैं. लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाने के लिए आप फुलकारी का दुप्पटा जरूर पहनें. प्लेन पटियाला पर आप हैवी फुलकारी का दुप्पटा कैरी करें.


परांदा–
बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में आपने एक्ट्रेसेस को पंजाबी लुक के साथ ही परांदा पहने हुए भी देखा होगा. पंजाबी लुक के लिए परांदा काफी अहम होता है. ऐसे में मार्केट में कई तरह के परांदा मिलते हैं.


जूतियां-
अपने पंजाबपी लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पटियाला के नीचे जूतियां जरूर पहनें. पंजाब में महिलाएं अक्सर जूतियां ही पहनती हैं. जूति आपको परफेक्ट पंजाबी लुक देने में मदद करेंगी.


गहने-
लोहड़ी पर अपने पंजाबी लुक को कंप्लीट करने के लिए आप कानों में हैवी झुमके कैरी कर सकती हैं. यह आपको परफेक्ट पंजाबी लुक दे सकते हैं.


Also Read: Lohri 2021: लोहड़ी के बाद छोटी होने लगती है रात, जानिए वजह


Also Read: Lohri 2021: इस दिन मनाया जाएगा लोहड़ी , जानिए क्या है ‘दुल्ला भट्टी’ की कहानी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )