पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का दावा, ‘भारत से हार के बाद मैं करना चाहता था सुसाइड’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने दावा किया है कि वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान का हारना इतना दर्दनाक था कि खुद सुसाइड करना चाहते थे. पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में 16 जून को हुए मुकाबले में 89 रन से हराया था. इस हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स काफी निराश हुए थे, जिसका असर सोशल मीडिया पर भी दिखा था.


इसी हार के बारे में मिकी आर्थर (Mickey Arthur) के हवाले से मीडिया ने कहा, ‘मैं पिछले रविवार को आत्महत्या करना चाहता था.’ उन्होंने कहा, ‘पर यह सिर्फ एक मैच में प्रदर्शन था. यह इतनी तेजी में हुआ. आप एक मैच जीतते हैं और एक हारते हैं. यह विश्व कप है. मीडिया से आलोचना, लोगों की अपेक्षाएं और फिर आपके सामने वजूद बनाए रखने का सवाल. हमने सब कुछ झेला.’ 


पाकिस्तान ने अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रखा है. आर्थर ने कहा कि उनकी टीम बाकी सारे मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम अपने खिलाड़ियों को बारंबार यही कहते हैं कि यह बस एक मैच था. हमें आगे अच्छा खेलना है.’ 


मिकी आर्थर का भावुक कमेंट यह बताता है कि वह अपने जॉब के प्रति कितने जुनूनी हैं, लेकिन कुछ फैन्स को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे हेड कोच के शब्दों ने पाकिस्तान के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 2007 के विश्व कप में हुई स्वाभाविक मौत की याद दिला दी है.


Also Read: मोहम्मद शमी की हैट्रिक पर फैन ने उनकी पत्नी के वाट्सएप ग्रुप में डाली तस्वीर, भड़कीं हसीन जहां बोलीं- मत डालो इस ‘कुत्ते’ की फोटो मेरे ग्रुप में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )