‘गदर 2’ ने की सफलता के बाद एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद से ही उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई है। हर बड़ा फिल्म निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है। खबर है कि अब सनी देओल बॉलीवुड की डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) के साथ काम करने जा रहा है।
बड़ी एक्शन थ्रिलर मूवी में नजर आएंगे सनी देओल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को विशाल राणा प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब्बास मस्तान- सनी देओल के बीच एक लंबे समय से एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही थी, अब फाइनली चीजें सही जगह पर हैं।
बताया जा रहा है कि ये एक बिग स्केल एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जो ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर होगी। हालांकि, अब तक सनी देओल और मेकर्स की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गयी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सनी देओल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है। ये फिल्म साल 2024 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी।
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में ही आमिर खान ने ये घोषणा की थी कि एक्शन हीरो उनके प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन ‘अंदाज अपना-अपना’ के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी करेंगे।