Gadar 2 के सेट लीक हुआ वीडियो, हैंडपम्प के बाद अब पिल्लर उखाड़ते नजर आए सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म गदर-2 (Gadar 2) को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व ही इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद सनी के प्रशंसकों में खलबली मच गई है। इससे पहले इस फिल्म का एक वीडियो लीक हुआ था जिसमें सनी देओल हैण्डपम्प उखाड़ते नजर आए थे। सोशल मीडिया पर गदर-2 से लीक हुआ एक और वीडियो तहलका मचा रहा है जिसमें सनी देओल पिल्लर उखाड़ते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच भयंकर क्रेज है। 90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का ये दूसरा पार्ट है। जो गदर के रिलीज के 22 साल बाद आ रहा है। सीक्वल में तारा सिंह के बड़े बेटे की कहानी दिखाई जाने वाली है।

Also Read: मुंबई पुलिस के सामने पेश हुईं Urfi Javed, पहनावे को लेकर बोलीं- अलग कपड़े पहनना जुर्म नहीं

गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान में जाकर अपने परिवार के लिए पूरी आर्मी से भिडऩे वाले हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरों से चल रही है। सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो में सनी देओल जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं। सनी देओल का ये फाइटिंग सीन सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा रहा है। इस वीडियो में सनी देओल अकेले 15-20 लोगों से भिड़ते दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में शुरु में सनी देओल रस्सियों से बंधे हुए हैं। जो बाद में दहाड़ते हुए अपने रस्सियों से खुद को छुड़ाते हुए दिख रहे हैं। सनी देओल का ये वीडियो देख उनके फैंस के बीच भी खलबली मच गई है। सामने आए वीडियो में ब्लैक पठानी कुर्ते के साथ हरी पगड़ी पहने दिख रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )