Swara Bhasker Pregnancy: मां बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, शादी के तीन महीने बाद फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) मां बनने वाली हैं। स्वरा ने अपने पति फहाद अहमद (Husband Fahad Ahmed) के साथ घोषणा की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। स्वरा ने पति फहाद अहमद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।

उन्होंने ट्विटर पर अपने पति के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि कभी-कभी आपकी सारी दुआओं का ईश्वर आपको एक-साथ ही परिणाम दे देता है। ईश्वर का आशीर्वाद, आभार और उत्साहित (और अनजान!) हम एक नई दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

Also Read: ‘तुम सीधे जन्नत जाओगे’, ‘द केरल स्टोरी’ के बाद ’72 हूरें’ का आतंकवाद पर करारा प्रहार, टीजर देख खडे़ हुए रोंगटे, लोग बोले- आग लगा दी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फरवरी में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट में शादी की थी। कपल ने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की। स्वरा भास्कर के प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते ही उन्हें तमाम सेलेब्स और फैंस से जमकर बधाइयां मिल रही हैं। फैंस उन्हें मुबारकबाद देते नहीं थक रहे हैं।

Also Read: 200 हिंदू लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल की सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म Ajmer-92, जुलाई में होगी रिलीज

स्वरा भास्कर एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, फिल्मों की बाते करें तो स्वरा वीरे दी वेडिंग, रांझना, प्रेम रतन धन पायो, तनु वेड्स मनु, निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा, मछली जल की रानी है जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )