स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ मनाई पहली ईद, फोटोज देख भड़के फैंस, बोले- ‘इसी का भाई इसी की जान’

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने शादी के बाद अपने पति फहाद अहमद और ससुराल वालों के साथ पहली ईद सेलिब्रेट की, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी के बाद अपने पति और ससुराल वालों के साथ पहली ईद सेलिब्रेट की. स्वरा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने विचार के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सपा नेता फहद अहमद से शादी की थी.

शादी के बाद Swara Bhaskar ने ससुराल में कुछ यूं मनाई पहली ईद, शरारा में लगीं बेहद खूबसूरत

जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. शादी के बाद एक्ट्रेस ने 22 अप्रैल को पति के साथ अपनी पहली ईद का जश्न मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इस दौरान वह ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं.

शादी के बाद Swara Bhaskar ने ससुराल में कुछ यूं मनाई पहली ईद, शरारा में लगीं बेहद खूबसूरत

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के बाद अपनी पहली ईद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने फहद अहमद और परिवार वालों के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फोटोज के साथ कैप्शन में पहली ईद लिखकर हार्ट इमोज और चांद बनाया है. स्वरा के फर्स्ट ईद की फोटोज बेहद खूबसूरत हैं.

शादी के बाद Swara Bhaskar ने ससुराल में कुछ यूं मनाई पहली ईद, शरारा में लगीं बेहद खूबसूरत

स्वरा ने शौहर फहाद के साथ ही परिवार के संग भी फोटो शेयर की. इसमें उनके परिवार के सभी लोग साथ नजर आ रहे हैं. स्वरा के इन ​फोटोज को पर जहां कुछ लोग उन्हें ‘ईद की मुबारकबाद’ दे रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. स्वरा का फहाद को ‘भाई’ बोलना अब भी लोग भूल नहीं पाए हैं. स्वरा के फोटोज देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘भाई और बहन को ईद मुबारक’. वहीं, एक यूजर का कहना था, ‘इसी का भाई इसी की जान’.

पूजा नाम की यूजर ने लिखा कि आज कोई ज्ञान नहीं है क्या मैडम कि जानवरों को नुकसान मत करो उन्हें काटो मत. या बोलने में डर लग रहा है कि कहीं तुम्हारी ही ईद न मन जाए.’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बहन भाई को घर पर ही ईद मुबारक कह देतीं, ट्वीट करने की जरूरत नहीं पड़ती.’ वहीं कई यूजर्स ने कहा अगली ईद सूटकेस या फ्रिज में मनेगी.

Also Read: ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, एक बार फिर से आके टोंटी चुराइए’, BJP ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग, भड़क उठी सपा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )