काबुल के मदरसे में आत्मघाती हमला, मारा गया तालिबान का टॉप कमांडर शेख रहीमुल्ला हक्कानी

अफगानीस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में गुरुवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में तालिबान के प्रमुख मजहबी मौलवी शेख रहीमुल्ला हक्कानी (Maulvi Sheikh Rahimullah Haqqani) अपने मदरसे में ही मारा गया। रहीमुल्ला आतंकी विचारधारा का कट्टर समर्थक बताया जाता है। विस्फोट की यह घटना काबुल के एक मदरसे में हुई।

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, तालिबान सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे रेजिस्टेंस फोर्स या इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है। तालिबान की स्पेशल पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। रहीमुल्ला हक्कानी को अफगानिस्तान के वर्तमान गृहमंत्री और हक्कानी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी का वैचारिक गुरु माना जाता है। रहीमुल्ला को सोशल मीडिया पर तालिबान का चेहरा भी माना जाता था। एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस आतंकी के लाखों फॉलोअर्स हैं।

बताया जा रहा है कि जो आत्मघाती हमलावर ने नकली पैर लगाए हुए था और उसी में वह विस्फोटक छिपाए हुए था। उसने डेटोनेटर की मदद से विस्फोट की घटना को अंजाम दिया। तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने शेख रहीमुल्ला हक्कानी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि देश की बड़ी अकादमिक शख्सियत शेख रहीमुल्ला हक्कानी ने दुश्मन के क्रूर हमले में शहादत को गले लगा लिया है।

Also Read: चीन ने दिखाया अपना असली चेहरा, पाकिस्तान के इस खूंखार आतंकी के समर्थन में उतरा, UN में भारत के प्रस्ताव पर फिर लगाई रोक

रहीमुल्ला हक्कानी पाकिस्तान की सीमा से लगे नंगरहार प्रांत के पचिर अव आगम जिले का एक अफगान नागरिक था। हदीस साहित्य के विद्वान कहे जाने वाले हक्कानी ने स्वाबी और अकोरा खट्टक के देवबंदी मदरसों में अपनी धार्मिक शिक्षा प्राप्त की। रहीमुल्ला हक्कानी को मारने के लिए यह तीसरा हमला था। इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी रहीमुल्ला को निशाना बनाया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

वहीं, 2013 में पेशावर के रिंग रोड पर उसके काफिले पर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। उस समय पाकिस्तान पुलिस और सेना के तत्काल जवाबी कार्रवाई से हमलावर भाग गए और रहीमुल्लाह की जान बच गई थी। गुरुवार को ये तीसरी बार है, जब रहीमुल्ला हक्कानी पर हमला हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )