बड़ी खबर: BigBasket के ग्राहकों का डेटा चोरी!, 2 करोड़ लोगों के फोन नंबर, नाम और पता लीक

टेक्नोलॉजी: बिगबास्केट ग्रोसरी शॉपिंग की अच्छी जगह है जहाँ ग्राहकों को एक ही जगह पर कई चीजें मिल जाती हैं. ऐसे में ग्राहक बिगबास्केट को शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रोसरी की ऑनलाइन बिक्री करने वाली इस कंपनी के यूज़र के डेटा में सेंध लगने का अंदेशा है. साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल के मुताबिक डेटा हैकिंग से बिगबास्टकेट के करीब दो करोड़ ग्राहकों का ब्योरा ‘लीक’ हो गया है. कंपनी ने इस बारे में बेंगलुरु में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है तथा वह साइबर विशेषज्ञों द्वारा किए गए दावों की पड़ताल कर रही है.


इसके अलावा आपको बता दें, साइबर सेल ने बताया है कि एक हैकर ने कथित रूप से बिगबास्केट के डेटा को 30 लाख रुपये में बिक्री के लिए रखा है. साइबल ने ब्लॉग में कहा, ‘डार्क वेब की नियमित निगरानी के दौरान साबइल की शोध टीम ने पाया कि साइबर अपराध बाजार में बिगबास्केट का डेटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है. एसक्यूएल फाइल का आकार करीब 15 जीबी है जिसमें करीब दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का डेटा है.’


लीक हुआ ग्राहकों का नाम, पता, और पासवर्ड-


जानकारी के मुताबिक, इस डेटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड हैशेज, संपर्क नंबर (मोबाइल फोन और फोन, पता, जन्मतिथि, स्थान और आईपी पता शामिल है. साइबल ने पासवर्ड का उल्लेख किया है, वहीं कंपनी वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो प्रत्येक बार लॉग इन में बदलता है.


बिगबास्केट ने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले हमें संभावित डेटा सेंध की जानकारी मिली है. हम इसका आकलन तथा दावे की सत्यता की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बारे में हमने बेंगलुरु के साइबर क्राइम सेल में शिकायत भी दर्ज की है.


Also Read: अगर सस्पेंड हो गया है Twitter और Facebook अकाउंट तो ऐसे करें दोबारा एक्टिव


Also Read:  अब WhatsApp पर 7 दिन में अपने आप गायब हो जायेगा भेजा हुआ मैसेज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )