Chinese Ban बेअसर: इस कंपनी ने भारत में तोड़े मोबाइल बेचने के सारे रिकॉर्ड

चीन की हरकतों को देखते हुए कुछ समय पहले भारत सरकार ने चीनी एप को बैन किया था। जिसके बाद लोगों ने चाइना का बहिष्कार करने का अभियान चलाया। बावजूद इस अभियान के चाइनीज कम्पनी ने मोबाइल बेचने के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। दरअसल, तीसरी तिमाही में भी शाओमी ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे। आइए आपको भी बताते हैं कि स्मार्टफोन के मार्केट में कौन कौन सी कम्पनियों ने रेकॉर्ड्स तोड़ें हैं।


शाओमी ने तोड़े रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक, मोबाइल फोन के बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो चीनी कंपनी शाओमी 26.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही। तीसरी तिमाही में शाओमी ने 1.31 करोड़ फोन की बिक्री की। वहीं सैमसंग वीवो को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है। सैमसंग ने इस दौरान 1.2 करोड़ मोबाइल फोन की बिक्री की है। सैमसंग 20.4 फीसदी हिस्सेदारी रखता है।


Also read: सावधान! Telegram पर लड़कियों की फोटोज के साथ छेड़छाड़, इस टूल के जरिए न्यूड की जा रहीं तस्वीरें


बड़ी बात ये है कि इसके बाद तीसरे नंबर पर वीवो है जो 88 लाख फोन की बिक्री कर 17.6 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा किए हुए हैं। रियलमी 87 लाख फोन की बिक्री के साथ 17.4 फीसदी हिस्सेदारी रखे हुए है। एप्पल ने भी आठ लाख मोबाइल फोन बेचे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )