गर्मियों में AC की जगह इस्तेमाल करिए यह Cooling Bed, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं ऐसे में अब बाजार ऐसे कई उपकरण आएंगे जो आपको गर्मी की उमस बचाने का दावा करेंगे. ऐसे में हम आज आपको ऐसे आविष्कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस गर्मी में आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा. इस गर्मी अगर आप एयर कंडीशनर (AC) जैसे मंहगे उपकरण नहीं लगाना चाहते तो आप इस गर्मी असम के इंजीनियर सुरेन बरुआ द्वारा इनोवेशन- कूलिंग बैड (Cooling Bed) आजमा सकते हैं.


यह कूलिंग बेड हर लिहाज से आपकी बजट में है. इंजीनियर सुरेन बरुआ को इस इनोवेशन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से 10वें नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है. इस कूलिंग बेड की खासियत यह है कि यह एक इन-बिल्ट एयर कूलर है, जो घर में कही भी एडजस्ट हो सकता है. यह कूलिंग बेड पलंग के शेप में बनाई गई है जो आपके घर में पलंग को रिप्लेस करेगा. इस कूलिंग बेड का इस्तेमाल बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति भी कर सकते हैं. ये पूरी तरह सुरक्षित है.


Also Read: व्हाट्सएप लगाएगा फर्जी संदेशों पर रोकथाम, ट्विटर के नए अपडेट में आया ‘ट्विटर स्नेप’ फीचर


मामूली कीमत में अनेकों फायदें


सुरेन बरुआ ने इस कूलिंग बेड को आम नागरिक की जेब को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत सिर्फ 20000 रुपये रखी है जो आम बजट में फिट बैठता है. इस कूलिंग बेड की खासियत यह है कि ये बहुत ही कम बिजली खर्च करती है. यह कूलिंग बेड अपने हिसाब से या आपके हिसाब से टेंपरेचर को सेट कर सकती है.


Also Read: नासा मंगल पर भेजेगा महिला अंतरिक्ष यात्री, स्पेसवॉक की हो रही तैयारी


कूलिंग बैड में बेहद इनोवेटिव स्टील का बॉक्स टाइप बैड है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर, एयर कंप्रेशन फैन, एक वोल्टेड रेग्युलेटर और एक एयर डक्ट लगा है. ठंडी हवा एयर डक्ट के जरिए छेद वाली रबड़ की मैच से प्रवाहित होती है और बेड की ऊपरी सतह को ठंडा कर देती है. जरूरत के हिसाब से इस ठंडक को कम या ज्यादा किया जा सकता है. इस तरह बहुत कम बिजली खर्च करके गर्मियों मे चैन की नींद ली जा सकती है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )