Facebook देगा यूजर्स को खास सुविधा, जल्द सिक्योरिटी के लिए मिलेगा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन टूल

अक्सर खबरों में फेसबुक हैकिंग की ख़बरें सामने आती रहती है। इसी के चलते फेसबुक जल्द अपने मैसेजिंग ऐप मैसेंजर में कुछ नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। जो ऐप की सिक्योरिटीऔर यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देंगे। इस फीचर में बायोमेट्रिक सिस्टम होगा। कंपनी ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी फीचर्स अपडेट किए हैं।


ऐसे करें इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक के इस नए फीचर से मेसेंजर ऐप को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन टूल मिलेगा जिसका इस्तेमाल यूजर फेस आईडी या फिंगरप्रिंट के जरिए कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स को ऐप को लॉक करने के लिए 4 ऑप्शन मिलेते हैं। इसमें एक विकल्प ‘आफ्टर आई लीव मेसेंजर’ का है। यानी जैसे ही आप ऐप से बाहर निकलेंगे ऐप लॉक हो जाएगा। इसके अलावा आप 1 मिनट, 15 मिनट और 1 घंटे का ऑप्शन चुन सकेंगे।


Also Read: आप भी Whatsapp Pay से ऐसे भेज सकते हैं पैसे, फॉलो करें ये आसान से Tips


चल रही है टेस्टिंग

अभी कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, कुछ आईफोन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलऑउट किया जाएगा। हाल ही में चल रहे स्कैम और हैकिंग को देखकर कंपनी ने अपने सभी ऐप्स में सेफ्टी फीचर्स बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें कि ये फीचर वॉट्सऐप में पहले से मौजूद है। इस फीचर के जरिए यूजर ऐप में लॉक की टाइमिंग भी सेट कर सकेंगे जैसा कि वॉट्सऐप में होता है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )