Facebook ने लॉन्च की बोलने वाली Emoji, ऐसे करें इस्तेमाल

आधुनिक समय के इमोजी की उत्पत्ति 17 जुलाई के दिन 1999 के दिन जापानी कोडर शिगेताका कुरिता ने कि थी। ताकि जापानी पेजर्स को हार्ट के इमोटिकॉन्स भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके। अगर आंकड़ों की मानें तो रोजाना करीब 2.4 बिलियन मैसेज को emojis के साथ भेजे जाते हैं। इसी के चलते फेसबुक ने इमोजी ने भी कई तरह के फीचर्स एड किए है। इमोजी के साथ कई सारे कलर और वाइब्रेशन को शामिल करने का ऑप्शन होगा। नए फीचर में अब फेसबुक ने बोलने वाले इमोजी लॉन्च किए हैं।


ये है नया फीचर

जानकारी के मुताबिक, Facebook Messenger के वाइस प्रेसिडेंट Loredana Crisan ने बताया कि जो बात शब्दों से नहीं कही जा सकती है, उसे इमोजी से कहना आसान होता है। लेकिन अब आपकी इमोजी भी बात कर सकती है। आप इमोजी के साथ क्या साउंड भेजना चाहते हैं, उसे ऐड करने का भी ऑप्शन होगा।


 कैसे SoundMoji का करें इस्तेमाल

Facebook Messenger के SoundMoji का इस्तेमाल करने कि लिए यूजर को सबसे पहले Messenger app ओपन करना होगा।


फिर चैटिंग बार के टाइपिंग एरिया पर टैप करना होगा। इसके बाद स्माइली फेस पर क्लिक करना होगा


इसके बाद एक्सप्रेशन मेन्यू खुल जाएगा। इसके बाद लाउड स्पीकर आइकन खोलना होगा।


इसके बाद यूजर इमोजी साउंड को भेजने से पहले प्रीव्यू कर पाएंगे।


इसके बाद यूजर अपनी पसंदीदा साउंडमोजी को भेज पाएंगे।


Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )