अब इंटरनेट पर नहीं कर पाएंगे किसी को बदनाम, Google ने चेंज की अपनी पॉलिसी

टेक्नोलॉजी: आए दिन इस तरह की खबरें सामने आती हैं कि सोशल मीडिया पर बदनामी की बात कहकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। अब तो कई वेबसाइट्स भी इस तरह की ब्लैकमेलिंग का गलत काम करती हैं। जिस वजह से कई मामलों में लोग डर के मारे अपनी जान तक दे देते हैं। इस समस्या को देखते हुए अब गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किए हैं जिसके बाद इस तरह के मामलों पर रोक लगेगी।


गूगल लगाएगा रोक

जानकारी के मुताबिक, ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए गूगल ने अपने सर्च एल्गोरिदम को बदलने की योजना बनाई है जिसके बाद प्रीडेटर्सअलर्टडॉटयूएस और बेडगर्लरिपोर्टडॉटडेट जैसे डोमेन के तहत काम करने वाली वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में दिखने से रोका जा सकेगा। जब कोई यूजर अपनी बदनामी की डर से पोस्ट हटाने के लिए शिकायत करता है तो उसके एवज में उससे पैसे मांगे जाते हैं।


व्यस्क हो रहे प्रताड़ना का शिकार

गूगल ने हाल ही में संपन्न हुए अपने I/O में ऑनलाइन प्रताड़ना को रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी है जिसे मल्टीटास्क यूनिफाइडड मॉडल (MUM) नाम दिया गया है। ऑनलाइन प्रताड़ना में हो रहा लगातार इजाफा एक रिपोर्ट के मुताबिक आए दिन ऑनलाइन प्रताड़ना में काफी इजाफा हो रहा है। केवल अमेरिका में ही 41 फीसदी वयस्क ऑनलाइन प्रताड़ना के शिकार हुए हैं। प्यू रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन दुर्व्यवहार में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसमें धमकी देना, गंदी भाषा का इस्तेमाल और आपत्तिजनक कंटेंट आदि शामिल हैं। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।


Also read: काम की बात: मोबाइल की तरह लैपटॉप से भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, ये है आसान तरीका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )