बार-बार आने वाली Spam Call से हैं परेशान ?, तो अपनाएं ये काम की टिप्स

टेक्नोलॉजी: काम के बीच में डिस्टर्बेंस किसे ही पसंद होता है. पर अक्सर स्पैम कॉल्स की वजह से सभी को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. दरअसल, जब भी लोग अपना मोबाइल नंबर इंटरनेट पर डाल देते हैं, तो इसके बाद टेलीमार्केटिंग कंपनियां नंबर कलेक्ट करके बार-बार स्पैम कॉल (Spam Call) करने लगती हैं, जिससे लोगों को परेशानी होने लगती है. इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है.


पहला तरीका

फ्लाइट मोड एक्टिवेट किए बिना इनकमिंग कॉल को रोकने के लिए स्मार्टफोन की कॉल सेटिंग में जाएं
यहां कॉल फॉरवर्डिंग के विकल्प पर क्लिक करें
आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें पहला Always Forward, दूसरा Forward When Busy और तीसरा Forward When Unanswered है
इसके बाद Always Forward का विकल्प चुनें, यहां स्पैम नंबर को उस मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड करें, जो बंद है
अब इनेबल बटन पर टैप करें
इसके बाद स्पैम नंबर से आने वाली कॉल बंद हो जाएंगी


दूसरा तरीका

मोबाइल के फोन ऐप को ओपेन करें
Recent Calls ऑप्शन पर जाएं
कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिसे आप स्पैम मार्क करना चाहते हैं
इसके बाद Block/report Spam विकल्प पर टैप करें
इसके बाद स्पैम नंबर ब्लॉक हो जाएगा और भविष्य में उस नंबर से आपके पास कभी कॉल नहीं आएगा


तीसरा तरीका

आप एक कॉल करके भी अपने फोन पर आने वाले स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं. स्पैम कॉल ब्लॉक करने के लिए अपने फोन से 1909 पर कॉल करें. इसके बाद फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें और डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) को एक्टिव करें.


Also Read: WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूज़र्स को किया बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )