मोबाइल इंटरनेट स्पीड मामले में विश्व में 131 स्थान पर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश व नेपाल भी आगे

अगर इंटरनेट स्पीड कम हो तो ज़िन्दगी मानों थम सी जाती है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि किस देश में इंटरनेट स्पीड कितनी है और भारत कौन से पायदान पर है। दरअसल, मोबाइल अपलोड स्पीड की ग्लोबल एवरेज स्पीड 11.22Mbps है। बड़ी बात ये है कि भारत इस मामले में काफी पीछे हैं और एवरेज अपलोड स्पीड 4.31 Mbps है। Ookla की ओर से तैयार Speedtest Global Index में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 131वें नंबर पर है।


पाकिस्तान से भी पीछे भारत

जानकारी के मुताबिक, चीन को दुनियाभर में औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। चीन की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड सितंबर माह में 113.35Mbps रही। अगर भारत की तुलना पड़ोसी देश नेपाल, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन से करें, तो इस लिस्ट में भारत सबसे पीछे खड़ा नजर आता है।


बता दें कि भारत को वैश्विक स्तर पर मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 130 रैकिंग मिली, जबकि नेपाल को 102 रैकिंग, पाकिस्तान को 116 और श्रीलंका को 117 रैकिंग मिली। इन सभी देशों की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 17Mbps से ज्यादा रही, जबकि भारत की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 12.07Mbps रही। वहीं ग्लोबल स्तर पर औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 35.26Mbps रही। 


ब्रॉडबैंड में 70 वें नंबर पर भारत

वहीं अगर ब्रॉडबैंड की करें तो स्पीड के मामले में भारत 70वें स्थान पर है। भारत में ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 46.47Mbps है। ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 226.60Mbps की औसत स्पीड के साथ सिंगापुर पहले, 210.73Mbps के साथ हॉन्गकॉन्ग दूसरे नंबर पर और 193.47Mbps के साथ रोमानिया तीसरे नंबर पर है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )