बैन होने के बाद Play Store और App Store से हटा TikTok, कम्पनी ने पेश की सफाई

देश में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर के टॉप 10 ऐप्स में से एक हैं। सोमवार को मोदी सरकार ने फैसला लिया कि चीन के 59 एप भारत की संप्रभुता, अखंडता व सुरक्षा को लेकर पूर्वाग्रह रखते थे। ऐसे में, सरकार ने आईटी एक्ट के 69ए सेक्शन के तहत इन 59 एप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसके बाद अब इन एप्स को प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया है।


कम्पनी की तरफ से आया बयान

TikTok बैन होते ही सोशल मीडिया पर तमाम खबरें चलने लगीं। जिसके बाद कम्पनी ने अपने पक्ष में कहा कि, उसने चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ यूजर्स का डाटा साझा नहीं किया है और न ही भविष्य में वह ऐसा करेगी। टिकटॉक भारतीय कानून के तहत सभी डाटा गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करता है। हम हमारे यूजर्स की किसी भी जानकारी को किसी भी विदेशी सरकार के साथ साझा नहीं करते हैं, जिसमें चीनी सरकार भी शामिल है।


Also read: TikTok को टक्कर देने आया Chingari एप, आनंद महिंद्रा भी कर रहे इस्तेमाल


भारत सरकार को इन एप के गलत इस्तेमाल को लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी। सरकार को यह भी शिकायत मिल रही थी कि ये एप एंड्रायड एवं आईओएस प्लेटफार्म से डाटा चोरी करने में भी सहायक है जिससे देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। सरकार के साइबर क्राइम पर नजर रखने वाले सेंटर एवं गृह मंत्रालय की तरफ से भी इन एप पर प्रतिबंध की सिफारिश की गई थी।


प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटाया गया TikTok

सोमवार रात तक TikTok को Google Play store और App स्टोर पर देखा जा सकता था, हालाँकि अब TikTok इन दोनों जगहों से भी हटा दिया गया है। अगर आप इसे अपने फोन से डिलीट कर देते हैं तो आपको बता दें कि इसके बाद इसे आप वापिस अपने फोन में किसी भी प्रकार से डाउनलोड और इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )