शटडाउन हुआ TikTok, एप ओपन करने पर दिखाई दे रहा ये नोटिस

मंगलवार रात भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को देश में बैन कर दिया। TikTok बैन होने के बाद से बुधवार को इस प्ले स्टोर और एप स्टोर से भी हटा दिया गया था। जिसके बाद ये खबर अाई थी कि जल्द ही टेलीकॉम कम्पनियां इन एप्स का इस्तेमाल बन्द कर देंगी। अब TikTok ओपन करने पर एक नोटिस दिख रहा है।


शो हो रहा नोटिस

जानकारी के मुताबिक, TikTok App ओपन करने पर अब नेटवर्क एरर नज़र आ रहा है, जिसके साथ एक नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में लिखा है, “प्रिय उपयोगकर्ता, हम 59 ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार के निर्देश का अनुपालन करने की प्रक्रिया में हैं। भारत में हमारे सभी यूज़र्स की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”


Also read: TikTok को टक्कर देने आया Chingari एप, आनंद महिंद्रा भी कर रहे इस्तेमाल


बता दें कि अब इस ऐप में नए रेकमेंडेड वीडियो भी लोड नहीं हो रहे हैं, जिसकी जगह एक नेटवर्क एरर आ रहा है। माना जा रहा है कि यह व्‍यवस्‍था कंपनी की ओर से ही की गई है। इस नोटिफिकेशन को ऐप यूजर्स के पास पुश नोटिफिकेशन के तौर पर भी भेजा गया था।


इसलिए एप किए गए बैन

भारत सरकार को इन एप के गलत इस्तेमाल को लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी। सरकार को यह भी शिकायत मिल रही थी कि ये एप एंड्रायड एवं आईओएस प्लेटफार्म से डाटा चोरी करने में भी सहायक है जिससे देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। सरकार के साइबर क्राइम पर नजर रखने वाले सेंटर एवं गृह मंत्रालय की तरफ से भी इन एप पर प्रतिबंध की सिफारिश की गई थी। इसी के चलते मंगलवार को TikTok समेत 59 एप्स को सरकार ने बैन किया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )