इस समय कोरोना वायरस पूरे देश में बड़ी तेजी से फेल रहा है। Virus ने भारत के अलावा कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसी का नतीजा है कि WHO लगातार ही लोगों को जागरूक करने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहा है। लोगों की जागरूक करने के अभियान में अब WhatsApp ने भी कदम आगे बढ़ाया है, जिसके अंतर्गत व्हाट्सएप ने कई तरह के स्टिकर्स लॉन्च किए हैं।
जागरूकता फैलाने के लिए हुए लॉन्च
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक (Facebok) के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) ने नए स्टिकर पैक लॉन्च कर दिए हैं, जिसे Vaccines for All कहा गया है। इसे कंपनी ने COVID-19 वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में और दुनिया भर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करने के रूप में पेश किया है।
हीरोज के प्रति सम्मान की भावना जगाएंगे स्टिकर्स
व्हाट्सएप ने बताया, ‘WhatsApp ऐप विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर ‘Vaccines for All’ (सभी के लिए वैक्सीन) नाम का स्टिकर पैक लॉन्च कर रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि इन स्टिकर्स के ज़रिए लोग एक-दूसरे से जुड़ पाएंगे’। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया कि इस मुश्किल दौर में लोगों की जान बचाने वाले हेल्थकेयर हीरोज़ के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए भी स्टिकर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
Also Read: रोजाना एक्सरसाइज के हैं अनगिनत फायदे, मेंटली और फिजिकली होंगे मजबूत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )