WhatsApp की इन पॉलिसी को न करें इग्नोर, वरना 15 मई के बाद नहीं चला सकेंगे वाॅट्सऐप

टेक्नोलॉजी: कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी। जिस पर काफी बवाल उठा था। बवाल के बाद पॉलिसी में काफी बदलाव किए गए। अब फिर एक बार पॉलिसी को अपनाने के लिए 15 मई तक का समय दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में साफ तौर पर ये कहा गया है कि अगर आप पॉलिसी एक्सेप्ट भी करते हैं तो आपका व्हाट्सएप बंद कर दिया जायेगा। इसके साथ ही 120 दिन के बाद इनएक्टिव अकाउंट्स की चैट हिस्ट्री जिसमें मैसेजे, कॉल्स, वीडियोज, फोटोज आदि शामिल होंगी, डिलीट कर दी जाएंगी।


नहीं तो बंद हो सकता है WhatsApp

जानकारी के मुताबिक, अब व्हाट्सऐप ने नयी पॉलिसी तैयार की है, जिसमें आपको 15 मई तक व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूर करना होगा। कंपनी ने इससे जुड़ी नयी गाइडलाइंस तैयार कर ली हैं। WhatsApp की ओर से नयी प्राइवेसी पॉलिसी की मंजूरी को लेकर डेडलाइन भी तय कर दी गई है। आपको 15 मई तक नयी प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूर करना होगा, नहीं तो आपका WhatsApp अकाउंट बंद हो सकता है।


बता दें कि अगर आप पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो यूजर्स तब तक कोई मैसेज सेंड या रिसीव नहीं कर पाएंगे जब तक कि वो शर्तों को स्वीकार नहीं कर लेते। जो लोग नई शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं उनका अकाउंट इनएक्टिव दिखेगा और इनएक्टिव अकाउंट 120 दिन बाद डिलीट हो जाएगा। शर्तों को स्वीकार करने के लिए कंपनी हर रोज या फिर कुछ दिनों पर नोटिफिकेशन देती रहेगी और फिर इसे भी बंद कर देगी।


निजता का रखा गया है ध्यान

इसके साथ ही इस बार WhatsApp की नई पॉलिसी में यूजर्स को पूरी तरह से संतुष्ट करने की कोशिश की गई है। WhatsApp का कहना है कि उसने यूजर्स के निजता के अधिकार को पूरी तरह से बरकरार रखा है। बिना यूजर की सहमति के उसका डेटा किसी को भी देने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि लोगों की पर्सनल चैट एनक्रिप्टेड (Encrypted) फॉर्म में रहती है। जिसकी वजह से उसे कोई नहीं देख सकता।


Also Read: Corona को मात देने में बहुत जरूरी है ऑक्सीजन, ब्लड में कैसे बढ़ाएं इसकी मात्रा, जानिए एक्सस्पर्ट की राय


Also Read: Covid-19: आपकी इम्यूनिटी वीक है या स्ट्रॉन्ग ?, इन आसान स्टेप्स में करें जांच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )