अगर WhatsApp पर Online रहते हुए भी दिखना चाहते हैं Offline, तो आपके काम की है ये ट्रिक

टेक्नोलॉजी: बहुत बार ऐसा होता है कि हम कई लोगों से बात नहीं करना चाहते, और इसीलिए उन्हें मेसेज हो इग्नोर कर देते हैं। ताकि किसी को ये पता न लगे कि आप ऑनलाइन कब आए। ऐसे में एक ऐसी खास ट्रिक है जो आपको इस काम में मदद करेगी। इस ट्रिक से आप ऑनलाइन आकार लोगों के मेसेज भी पढ़ सकेंगे और किसी को पता भी नहीं लगेगा। इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। इन तरीकों में बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं।


यह है पहला तरीका

– पहले तरीके में हम स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन विंडो का इस्तेमाल करने वाले हैं। 
– दरअसल जब भी व्हाट्सएप पर जब भी कोई मैसेज आता है, तो इसका नोटिफिकेशन आपके फोन पर जरूर आता होगा। 
– अगर आप बहुत ज्यादा पुराने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो मैसेज के नीचे Reply का ऑप्शन भी मिलता होगा। 
– इस ऑप्शन में जाकर आप बिना व्हाट्सएप खोले भी मैसेज का जवाब दे सकते हैं। 
–  ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको Last Seen स्टेटस में कोई बदलाव नहीं होगा। 
– यानी दूसरे लोगों को आपको ऑनलाइन आने का पता नहीं लगेगा। 


यह है दूसरा तरीका

– इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा और वाईफाई कनेक्शन को बंद करना होगा।
–  इसके बाद Whatsapp खोलें और उस मैसेज पर जाएं जिसका रिप्लाई करना है। 
–  अपना मैसेज टाइप करें और भेज दें। फिलहाल यह मैसेज सेंड नहीं होगा। 
–  अब व्हाट्सएप को बंद कर दें। 
– स्मार्टफोन के इंटरनेट को फिर से चालू करें। 
– मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा और आप किसी को ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे।


Also Read: Truecaller ने जारी की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी, जल्द मिल सकेगी सहायता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )