Youtube पर नहीं आते यूजर ?, तो ऐसे खोजें Tag, धड़ाधड़ आने लगेंगे Views

टेक्नोलॉजी: आज कल के युवाओं में यूटबर बनने का खाफी खुमार चढ़ा हुआ है। हर कोई यूट्यूब वीडियो बनाकर फेमस होना चाहता है क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आदमी कमाई करने के साथ साथ कुछ ही समय में फेम भी हासिल कर सकता है। पर, ये सब तभी होगा जब आपके विडियोज पर व्यूज आयेंगे। इसके लिए वीडियो में क्वालिटी के साथ साथ आपको टैग्स पर भी ध्यान देने की जरूरत है। जी हां, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय हमे डिस्क्रिप्शन और टैग डालना होते है, जो हमारे वीडियो को सर्च में और रैंक में लाने में मदद करता है और जब आपका वीडियो सर्च में या रैंक में आयेगा। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के टैग्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।


इन बातों का रखें ध्यान

जानकारी के मुताबिक, जब आप यूट्यूब पर नए होते है क्योंकि उस समय टैग वीडियो को सर्च में या रैंक में लाने मददगार साबित हो सकते है और उसी समय आपको इनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आप जो वीडियो का टाइटल डालते है उसमें जो मुख्य कीवर्ड होता है उसे टैग में जरूर डाले और उस टाइटल से संबंधित अच्छे कीवर्ड आपके दिमाग में आते है वो भी टैग में जरूर डाले। जिससे वीडियो आसानी से खोजा जा सके।


एप से देखें टैग्स

इसके साथ ही आप अपने वीडियो के लिए अच्छे अच्छे टैग्स खोज भी सकते है या अगर आप किसी और का वीडियो के टैग देखना चाहते है तो वो भी आप आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा प्ले स्टोर से। जिसका नाम है Tag You ये एप्लीकेशन आपका ये काम काफी आसान कर देता है। इससे आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए टैग खोज सकते और किसी और वीडियो के टैग भी देख सकते है वो भी एक क्लिक में।


Also read: काम की बात: मोबाइल की तरह लैपटॉप से भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, ये है आसान तरीका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )